विदेश

उत्तर कोरिया ने क्रूज मिसाइल की टेस्टिंग कर अमरीका को ललकारा

North Korea missile test: उत्तर कोरिया ने एक सामरिक क्रूज मिसाइल (cruise missile) का परीक्षण किया, जिसकी जानकारी सरकारी मीडिया केसीएनए ने रविवार को दी। रिपोर्ट के अनुसार, परीक्षण का निरीक्षण करते हुए उत्तर कोरिया के सर्वेसर्वा किम जोंग उन (Kim Jong Un) ने इसे ‘महत्वपूर्ण हथियार प्रणाली’ बताया। केसीएनए के अनुसार, पानी के भीतर […]

भारतJan 26, 2025 / 07:42 pm

M I Zahir

North Korea Missile Test

North Korea missile test: उत्तर कोरिया ने एक सामरिक क्रूज मिसाइल (cruise missile) का परीक्षण किया, जिसकी जानकारी सरकारी मीडिया केसीएनए ने रविवार को दी। रिपोर्ट के अनुसार, परीक्षण का निरीक्षण करते हुए उत्तर कोरिया के सर्वेसर्वा किम जोंग उन (Kim Jong Un) ने इसे ‘महत्वपूर्ण हथियार प्रणाली’ बताया। केसीएनए के अनुसार, पानी के भीतर से सतह तक मार करने वाली इस मिसाइल ने 1,500 किलोमीटर की दूरी तय की और 7,507 से 7,511 सेकंड तक उड़ान भरने के बाद अपने लक्ष्य को भेदा (North Korea missile test)। साथ ही उत्तर कोरिया ने कोरियाई प्रायद्वीप में बढ़ते तनाव के लिए दक्षिण कोरिया और अमरीका के संयुक्त सैन्य अभ्यासों (military exercises) को जिम्मेदार ठहराया।

डॉनाल्ड ट्रंप किम जोंग से संपर्क करने के इच्छुक

उधर, कुछ दिन पहले अमरीका के राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रंप ने एक साक्षात्कार में कहा था कि वह किम जोंग उन (Kim Jong Un) के साथ दोबारा संपर्क करने के इच्छुक हैं, क्योंकि उनके पहले कार्यकाल में दोनों के बीच अच्छे संबंध बने थे। उत्तर कोरिया का क्रूज मिसाइल परीक्षण और इस पर किम जोंग उन की प्रतिक्रिया, वैश्विक सुरक्षा के दृष्टिकोण से एक महत्वपूर्ण घटना है। किम जोंग उन द्वारा इसे ‘महत्वपूर्ण हथियार प्रणाली’ कहा जाना, यह इस बात का संकेत है कि उत्तर कोरिया अपनी सैन्य क्षमता को और मजबूत करने में जुटा हुआ है। 1,500 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली इस मिसाइल की सफलता, उत्तर कोरिया के लिए एक रणनीतिक बढ़त का प्रतीक हो सकती है।

संयुक्त सैन्य अभ्यासों को जिम्मेदार ठहराया

उत्तर कोरिया ने कोरियाई प्रायद्वीप में बढ़ते तनाव के लिए दक्षिण कोरिया और अमेरिका के संयुक्त सैन्य अभ्यासों को जिम्मेदार ठहराया है। यह बयान उत्तर कोरिया की चिंता और संघर्ष की स्थिति को और बढ़ाता है, जो पहले से ही क्षेत्र में अस्थिरता पैदा कर रहा है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का किम जोंग उन के साथ फिर से संपर्क करने की इच्छा, दोनों देशों के रिश्तों के उतार-चढ़ाव को दर्शाती है। बहरहाल उत्तर कोरिया की ओर से किए गए मिसाइल परीक्षण के बाद, यह देखना होगा कि अमेरिका और उत्तर कोरिया के रिश्तों में आगे क्या मोड़ आता है। इस पूरे घटनाक्रम से यह स्पष्ट होता है कि क्षेत्रीय सुरक्षा की स्थिति जटिल हो रही है और वैश्विक समुदाय को इस पर गंभीरता से विचार करने की आवश्यकता है।
ये भी पढ़ें: Deadly Suicide Attack : नाइजीरिया में हुए आत्मघाती हमले में 27 सैनिकों की मौत

बिल गेट्स को मेलिंडा से तलाक का पछतावा, कहा-‘इस गलती का बहुत अफसोस है…

Hindi News / World / उत्तर कोरिया ने क्रूज मिसाइल की टेस्टिंग कर अमरीका को ललकारा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.