विदेश

North Korea: उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया को फिर भेजे कचरे से भरे 600 गुब्बारे

North Korea: गुब्बारों में सुरक्षा के लिए हानिकारक कोई पदार्थ नहीं पाया गया। वहीं 3 दिन पहले जब लगभग 150 गुब्बारों में से कुछ में इस्तेमाल किया हुआ टॉयलेट पेपर पाया गया था।

नई दिल्लीJun 02, 2024 / 02:48 pm

Jyoti Sharma

North Korea again sent 600 balloons filled with garbage to South Korea

तीन दिन के बाद उत्तर कोरिया (North Korea) ने फिर से दक्षिण कोरिया को कचरे से भरे 600 गुब्बारे भेज दिए। इससे पूरे देश में कागज, कपड़े और सिगरेट के टुकड़े बिखर गए थे। दक्षिण कोरिया (South Korea) के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने कहा था कि बीती शनिवार शाम को देश में पहुंचे गुब्बारों में सुरक्षा के लिए हानिकारक कोई पदार्थ नहीं पाया गया। वहीं 3 दिन पहले जब लगभग 150 गुब्बारों में से कुछ में इस्तेमाल किया हुआ टॉयलेट पेपर पाया गया था। 

सभी गुब्बारों को कराया गया नष्ट

JCS ने जो तस्वीरें सार्वजनिक की हैं। उनमें सड़क के किनारे कागज से भरा एक बड़ा बोरा दिखाई दे रहा है। जिसके बाद साउथ कोरिया की सेना पुलिस, सुरक्षा मंत्रालय ने तत्परता दिखाते हुए इस पर कार्रवाई की। सभी गुब्बारों को ढूंढ कर नष्ट कराया गया। साउथ कोरिया के ग्योंगगी और चुंगचेओंग प्रांत के साथ ही देश की राजधानी सियोल में भी ये गुब्बारे पाए गए थे। 

किम जोंग का ‘ईमानदार उपहार’

सरकारी कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने बीते बुधवार को जारी एक बयान में कहा था कि गुब्बारों को किम जोंग उन के भाई किम यो जोंग ने ‘ईमानदार उपहार’ कहा था और उन्होंने और भी गुब्बारे भेजने का वादा किया था।

आज भी युद्ध में है दोनों देश!

उन्होंने उत्तर कोरिया की इन हरकतों और उत्तर कोरिया विरोधी पर्चे वाले गुब्बारे छोड़ने की दक्षिण कोरिया की लंबे समय से चली आ रही नीति के बीच तुलना की और कहा कि  उत्तर कोरिया देश में आने और जाने वाली सूचनाओं पर सख्त नियंत्रण रखता है और ये बाहरी दुनिया से लगभग कटा हुआ है। यहां तो कई देशों की किताबें और फिल्में तक पर बैन लगा हुआ है। 
बता दें कि सन् 1953 में युद्धविराम के साथ कोरियाई युद्ध समाप्त होने के बाद ये दोनों पड़ोसी देस एक दूसरे से कट गए थे और इतने साल बाद भी दोनों देशों के बीच दुश्मनी के अलावा कोई रिश्ता नहीं है ऐसा लगता है कि अभी भी वो युद्ध में ही है। एक तरह से, वे अभी भी युद्ध में हैं। 
ये भी पढ़ें- उत्तर कोरिया ने एक के बाद एक दागी 10 बैलिस्टिक मिसाइलें, खौफ में आए जापान-साउथ कोरिया

ये भी पढ़ें- सनक में कुछ भी करते जा रहे हैं किम जोंग, क्या है उत्तर कोरिया के तानाशाह का नया ‘पूपगेंडा’ 

Hindi News / world / North Korea: उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया को फिर भेजे कचरे से भरे 600 गुब्बारे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.