विदेश

सीज़फायर का नहीं दिख रहा असर, इज़रायली एयरस्ट्राइक में लेबनान के 5 लोगों की मौत

लेबनान में सीज़फायर का असर दिख नहीं रहा है। इज़रायली सेना ने एक बार फिर लेबनान में एयरस्ट्राइक की, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई।

नई दिल्लीDec 03, 2024 / 12:20 pm

Tanay Mishra

Israeli air strike in village of Lebanon

इज़रायल (Israel) और लेबनान (Lebanon) के आतंकी संगठन हिज़बुल्लाह (Hezbollah) के बीच पिछले साल से चल रही जंग कुछ दिन पहले ही रुकी है। 27 नवंबर को ही इस जंग में सीज़फायर लागू कर दिया गया है। दोनों पक्षों के बीच हुए समझौते में 60 दिनों के युद्ध-विराम का आह्वान किया गया है, लेकिन इसे स्थायी रखने का लक्ष्य है। कई देशों ने युद्ध-विराम के इस फैसले का स्वागत किया है। इस दौरान इज़रायल भी लेबनान से अपनी सेना हटाएगा। लेकिन अब लग रहा है कि सीज़फायर का कोई असर नहीं हो रहा है। इज़रायली सेना ने एक बार फिर लेबनान में एयरस्ट्राइक की। इज़रायली सेना ने सोमवार की रात को साउथर्न लेबनान में हारिस (Haris) के एक गांव में एयरस्ट्राइक की।

5 लोगों की मौत

सोमवार की रात को साउथर्न लेबनान में हारिस के एक गांव में इज़रायली सेना की एयरस्ट्राइक का निशाना एक घर बना। इस हवाई हमले में 5 लोगों की मौत हो गई।

2 लोग घायल

इज़रायल की इस एयरस्ट्राइक में हारिस के गांव में 2 लोग घायल हो गए। घायलों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा हैं।

सीज़फायर के बाद भी तनाव बरकरार

लेबनान में सीज़फायर के बावजूद तनाव बरकरार है। इज़रायली सेना ने कहा है कि लेबनान में कई लोग अभी भी सीज़फायर की शर्तों का उल्लंघन करके साउथर्न लेबनान की ओर बढ़ रहे हैं। इज़रायली सेना के अनुसार उन्होंने साउथर्न लेबनान में संदिग्ध गतिविधि भी नोटिस की है। ऐसे में सीज़फायर के बाद इज़रायली सेना पिछले कुछ दिन में एक से ज़्यादा हमले कर चुकी है। हिज़बुल्लाह ने भी इस वजह से सोमवार को लेबनान बॉर्डर के पास इज़रायली इलाके पर दो मोर्टार दागे थे।

यह भी पढ़ें

20 साल से छींकों से परेशान था शख्स, डॉक्टर की जांच में निकला कुछ ऐसा कि उड़े होश

संबंधित विषय:

Hindi News / world / सीज़फायर का नहीं दिख रहा असर, इज़रायली एयरस्ट्राइक में लेबनान के 5 लोगों की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.