राष्ट्रपति पद की दावेदारी से अपना नाम वापस लेने की तैयारी में निक्की
रिपोर्ट के अनुसार निक्की रिपब्लिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के दावेदारी से अपना नाम वापस लेने की तैयारी में हैं। निक्की आज अपने अभियान को खत्म करने की घोषणा कर सकती हैं।
सिर्फ दो प्राइमरी इलेक्शन्स में मिली जीत
निक्की को अपने अभियान में उतनी सफलता नहीं मिली जितनी उन्हें उम्मीद थी। निक्की को रिपब्लिक पार्टी की तरफ से सिर्फ वॉशिंगटन डीसी (Washington DC) प्राइमरी इलेक्शन और वरमॉण्ट (Vermont) प्राइमरी इलेक्शन में ही जीत हासिल हुई। दूसरे प्राइमरी इलेक्शन्स में उन्हें ट्रंप के सामने जीत नहीं मिली। ऐसे में उनकी दावेदारी ज़्यादा मज़बूत नहीं रही और इसी वजह से वह अपना नाम इस रेस से पीछे लेने की आज घोषणा कर सकती हैं।
फिर से होगा बाइडन-ट्रंप का मुकाबला
निक्की के इस रेस से हटने के बाद 2024 में अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में एक बार फिर बाइडन-ट्रंप का मुकाबला होगा। 2020 के अमेरिकी चुनाव में भी इन्हीं दोनों का आमना-सामना हुआ था जिसमें बाइडन की जीत हुई थी।