निक्की के समर्थक निराश
निक्की की ही तरह उनके समर्थक भी शुरू से ही ट्रंप विरोधी रहे हैं। निक्की के अभियान के खत्म होने के बाद उनके समर्थकों ने तो यह तक कह दिया था कि वो बाइडन को वोट देंगे। पर अब निक्की के बदले सुर देखकर उनके समर्थक भी निराश हैं। कई लोग तो यह भी कह रहे हैं कि निक्की ने अपने सुर उपराष्ट्रपति पद के लिए बदले हैं। हालांकि ट्रंप पहले ही साफ कर चुके हैं कि अगर वह जीतते हैं तो निक्की को उपराष्ट्रपति पद के लिए नहीं चुना जाएगा।
यह भी पढ़ें