scriptNikesh Arora: इस भारतीय को मिल रही 22 अरब रुपए सैलरी, अच्छे अच्छे दिग्गजों को भी नहीं मिल रही | Nikesh Arora Indian CEO in America is getting 22 billion rupees as salary | Patrika News
विदेश

Nikesh Arora: इस भारतीय को मिल रही 22 अरब रुपए सैलरी, अच्छे अच्छे दिग्गजों को भी नहीं मिल रही

Highest Paid Salary CEO Nikesh Arora: पालो ऑल्टो नेटवर्क्स के सीईओ और चेयरमैन निकेश अरोड़ा सबसे अधिक वेतन पाने वाले शीर्ष 10 सीईओ की सूची में शामिल हो गए हैं।

नई दिल्लीJun 27, 2024 / 02:05 pm

Anish Shekhar

Highest Paid Salary CEO Nikesh Arora: भारत मूल के सीईओ में सुंदर पिचाई, सत्या नडेला जैसे नाम अक्सर चर्चा में रहते हैं। लेकिन इनका नाम अमरीका में सबसे अधिक वेतन पाने वाले शीर्ष 10 सीईओ की सूची में नहीं है। सी-सूट कॉम्प की रिपोर्ट के अनुसार, पालो ऑल्टो नेटवर्क्स के सीईओ और चेयरमैन निकेश अरोड़ा इस सूची में जगह बनाने वाले भारतीय मूल के सीईओ हैं।
कॉम्प की सोमवार को जारी सूची के अनुसार, अरोड़ा को साल 2023 में 266.4 मिलियन डॉलर (22 अरब रुपए) वेतन के रूप में दिए गए। शीर्ष-10 में अरोड़ा दसवें नंबर पर काबिज हैं। इस सचूी में सबसे अधिक सैलरी पाने वाले सीईओ की सूची में टेस्ला के सीईओ एलन मस्क का नाम सबसे ऊपर है। सूची में दूसरे और तीसरे नंबर पर पलान्टिर टेक्नोलॉजीज के अलेक्जेंडर कार्प और ब्रॉडकॉम के हॉक टैन हैं।
TOP CEO

BHU से की पढ़ाई

अरोड़ा ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (अब IIT-BHU) के इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री प्राप्त की। उन्होंने नॉर्थईस्टर्न यूनिवर्सिटी से एमबीए और बोस्टन कॉलेज से एमएससी की डिग्री भी हासिल की है।

Hindi News/ world / Nikesh Arora: इस भारतीय को मिल रही 22 अरब रुपए सैलरी, अच्छे अच्छे दिग्गजों को भी नहीं मिल रही

ट्रेंडिंग वीडियो