विदेश

न्यूज़ीलैंड की सबसे युवा सांसद ने संसद में किया माओरी हाका नृत्य, बिल की कॉपी के किए टुकड़े-टुकड़े

न्यूज़ीलैंड की संसद में गुरुवार को देश की सबसे युवा सांसद हाना-रावहिती करियारीकी मैपी-क्लार्क ने कुछ ऐसा किया जिसकी काफी चर्चा हो रही है। क्या किया हाना ने? आइए जानते हैं।

नई दिल्लीNov 15, 2024 / 02:52 pm

Tanay Mishra

Hana-Rawhiti Kareariki Maipi-Clarke

न्यूज़ीलैंड (New Zealand) में इस समय संसद का सत्र चल रहा है। गुरुवार को न्यूज़ीलैंड की संसंद के सत्र के दौरान देश की सबसे युवा सांसद ने कुछ ऐसा किया जिसकी काफी चर्चा हो रही है। हम बात कर रहे हैं 22 साल की हाना-रावहिती करियारीकी मैपी-क्लार्क (Hana-Rawhiti Kareariki Maipi-Clarke) की, जिन्होंने संसद में एक बिल के खिलाफ अपना विरोध कुछ इस अंदाज़ में पेश किया कि कुछ अन्य सांसद भी हाना के विरोध में शामिल हो गए।

स्वदेशी संधि बिल के विरोध में कॉपी के किए टुकड़े-टुकड़े

हाना ने न्यूज़ीलैंड की संसंद में पेश किए गए स्वदेशी संधि बिल का विरोध किया। दरअसल यह एक विवादास्पद बिल है और देश के लोग भी इस बिल के पक्ष में नहीं हैं। हाना ते पाटी माओरी (Te Pāti Māori) राजनीतिक पार्टी से सांसद हैं और इस बिल के विरोध में भी। ऐसे में हाना ने इस बिल के विरोध में संसद में बिल की कॉपी को फाड़ते हुए उसके टुकड़े-टुकड़े कर दिए।

किया पारंपरिक माओरी हाका नृत्य

हाना ने स्वदेशी संधि बिल के विरोध में सिर्फ इसकी कॉपी ही नहीं फाड़ी, बल्कि संसद में सत्र के दौरान ही पारंपरिक माओरी हाका नृत्य (Traditional Maori Haka Dance) भी किया। हाना को देखकर कुछ अन्य सांसदों ने भी हाना के विरोध में हिस्सा लिया और माओरी हाका नृत्य किया। इसके बाद संसद के सत्र को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया।

यह भी पढ़ें

Earthquake: पापुआ न्यू गिनी में 6.6 तीव्रता के भूकंप से कांप उठी धरती, सुनामी अलर्ट के कारण लोगों की बढ़ी टेंशन

संबंधित विषय:

Hindi News / world / न्यूज़ीलैंड की सबसे युवा सांसद ने संसद में किया माओरी हाका नृत्य, बिल की कॉपी के किए टुकड़े-टुकड़े

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.