अमेरिका भी सहमत नहीं
हरदीप सिंह निज्जर के मर्डर (Hardeep singh Nijjar Murder) का आरोप भारत पर लगाने पर कनाडा और भारत, दोनों के सहयोगी अमेरिका ने कहा है कि वाशिंगटन डीसी ने इस मुद्दे पर भारत सरकार के साथ बातचीत की है। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि “हम इस मुद्दे पर अपने कनाडाई सहयोगियों के साथ बहुत बातचीत कर रहे हैं। बात ये अहम है कि हत्या की जांच आगे बढ़े और भारत इस जांच में सहयोग करे।
कनाडा से अच्छे रिश्ते लेकिन भारत पर बिना सबूतों के आरोप कैसे ?
भारत दौरे पर आए न्यूजीलैंड के विदेश मंत्री पीटर ने कहा कि निज्जर की हत्या के वक्त मैं यहां नहीं था। इसे पिछली सरकार ने संभाला था। उन्होंने साफ-साफ कहा है कि कनाडा से हमारे अच्छे रिश्ते हैं और उसकी हर समस्या में हम परस्पर सहयोग करते हैं कि लेकिन कनाडा जिस तरह आतंकी निज्जर की हत्या का आरोप भारत पर लगा रहा है उससे जुड़े कोई भी सबूत उन्होंने हमसे शेयर नहीं किया है। ना हमें ऐसे किसी सबूत के बारे में पता है तो वो किस आधार पर भारत पर आरोप लगा रहे हैं?
जून 2023 में हुई थी Hardeep Singh Nijjar की हत्या
बता दें कि भारत और कनाडा के बीच ये विवाद प्रतिबंधित खालिस्तान टाइगर फोर्स के प्रमुख और भारत के मोस्ट वांटेड खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) की हत्या को लेकर है। जून 2023 में उसकी कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में एक गुरुद्वारे के बाहर गोलियों से भून कर हत्या कर दी गई थी।