न्यूयॉर्क में हवा हुई प्रदूषित
न्यूयॉर्क में पिछले कुछ समय में हवा काफी प्रदूषित हो गई है। और यह सिलसिला अभी थमा नहीं है और एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले समय में भी इसमें सुधार की कम ही उम्मीद जताई जा रही है।
दर्ज हुई दुनिया की सबसे खराब एयर क्वालिटी
न्यूयॉर्क में हवा का मिज़ाज इतना खराब हो गया है कि बीती रात शहर में दुनिया की सबसे खराब एयर क्वालिटी दर्ज हुई। जी हाँ….आपने बिलकुल सही पढ़ा। रिपोर्ट के अनुसार खराब एयर क्वालिटी के मामले में बीती रात न्यूयॉर्क ने दिल्ली (Delhi) और कोलकाता (Kolkata) जैसे शहरों को भी पीछे छोड़ दिया है। रिपोर्ट के अनुसार न्यूयॉर्क में बीती रात एयर क्वालिटी इंडेक्स 218 दर्ज किया गया।
Drone Taxi: ट्रैफिक की समस्या से मिलेगा छुटकारा! इज़रायल में ड्रोन टैक्सी की टेस्टिंग हुई शुरू
हेल्थ एडवाइज़री हुई जारी न्यूयॉर्क में हवा के प्रदूषित होने से हेल्थ एडवाइज़री जारी की गई है। दिल और सांस की बीमारी वाले लोगों को खास सावधानी रखने की सलाह दी गई है। बाहर होने पर ज़रूरत के अनुसार मास्क पहनने को भी उचित सुझाव के तौर पर शेयर किया गया है।
क्या है न्यूयॉर्क में एयर पॉल्यूशन की वजह?
न्यूयॉर्क में एयर पॉल्यूशन बढ़ने की वजह है अमरीका के पड़ोसी देश कनाडा (Canada) में पिछले करीब एक महीने से चल रही वाइल्ड-फायर की समस्या। पिछले एक महीने में कनाडा में करीब 100 जगहों पर वाइल्ड-फायर के मामले देखे गए हैं और इन पर काबू पाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी है। न्यूयॉर्क और कनाडा में ज़्यादा दूरी नहीं है। ऐसे में कनाडा में वाइल्ड-फायर की वजह से न्यूयॉर्क की हवा का मिज़ाज बिगड़ गया है।