‘भारत पहुंचा चांद पर, पाकिस्तान ज़मीन से भी ऊपर नहीं उठा’
बुधवार को इस्लामाबाद में अपनी पार्टी के कुछ सदस्यों को संबोधित करते हुए नवाज़ ने भारत की भी तारीफ की। नवाज़ ने कहा, “भारत जैसे हमारे पड़ोसी देश चांद पर पहुँच गए हैं और हम ज़मीन से ऊपर भी नहीं उठे हैं।”
पाकिस्तान ने खुद ही अपने पैरों पर मारी कुल्हाड़ी
नवाज़ ने अपने संबोधन में पाकिस्तान की खराब आर्थिक स्थिति पर बात करते हुए कहा, “आज पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति काफी खराब चल रही है। लेकिन इसके पीछे कोई और नहीं बल्कि खुद पाकिस्तान ही ज़िम्मेदार है। पाकिस्तान ने खुद ही अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारी है। अपने पतन के लिए पाकिस्तान खुद ज़िम्मेदार है। अगर ऐसा नहीं होता तो आज देश दूसरे और बेहतरीन मुकाम पर होता।”