कोई समय सीमा नहीं
दरअसल NASA ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर करीब 50 दिन से फंसे अंतरिक्ष यात्रियों सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर (Butch Wilmore) की धरती पर वापसी की कोई समय-सीमा निर्धारित नहीं है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA के प्रोग्राम मैनेजर स्टीव स्टिच ने कहा, हम फिलहाल उनकी वापसी की तारीख की घोषणा नहीं कर सकते। हम उनकी सुरक्षित वापसी के लिए कई स्तर पर प्रयास कर रहे हैं।
आधे अगस्त तक का ही फ्यूल बाकी
स्टिच ने कहा कि अंतरिक्ष यान में आधे अगस्त तक कक्षा में रहने के लिए पर्याप्त ईंधन है। तब तक उन्हें वापस लाने के इंतजाम कर लिए जाएंगे। बता दें कि दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को 14 जून को लौटना था, लेकिन बोइंग स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट में खराबी के कारण वापसी टालनी पड़ी।