विदेश

‘भारत-यूएई दोस्ती जिंदाबाद…’, ‘Ahlan Modi’ इवेंट में बोले पीएम मोदी

Ahlan Modi event: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अबू धाबी में ‘अलहान मोदी’ इवेंट को संबोधित करते हुए बोले कि मैं अपने परिवार वालों से मिलने आया हूं। जहां आपका जन्म हुआ, उस मिट्टी की खुशबू लेकर आया हूं और 140 करोड़ लोगों का संदेश लेकर आया हूं।

Feb 13, 2024 / 09:12 pm

Shivam Shukla

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय यूएई दौरे पर हैं। पीएम मोेदी सातवीं बार यूएई के दौरे पर गए हैं। यहां मोदी मोदी के नारे से उनका भव्य स्वागत हुआ। यूएई के अबू धाबी के जायद स्पोर्ट्स स्टेडियम में हो रहे अलहान मोदी इवेंट में पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि ”आज अबू धाबी में आपने एक नया इतिहास रचा है। आप यूएई के कोने-कोने से और भारत के अलग-अलग राज्यों से यहां आए हैं। लेकिन सभी के दिल जुड़े हुए हैं।” इस ऐतिहासिक स्टेडियम में, हर दिल की धड़कन, हर सांस, हर आवाज कहती है – भारत-यूएई दोस्ती जिंदाबाद…”

भारत-यूएई की साझेदारी मजबूत हो रही

आज भी जो एमओयू हमारे बीच साइन हुए हैं हम इस प्रतिबद्धता को आगे बढ़ा रहे हैं। हम अपनी वित्तीय प्रणाली को एकीकृत कर रहे हैं। प्रौद्योगिकी और नवाचार के क्षेत्र में, भारत और यूएई की साझेदारी लगातार मजबूत हो रही है। समुदाय और संस्कृति के क्षेत्र में, भारत-यूएई ने जो हासिल किया है वह दुनिया के लिए एक मॉडल है …”

Hindi News / World / ‘भारत-यूएई दोस्ती जिंदाबाद…’, ‘Ahlan Modi’ इवेंट में बोले पीएम मोदी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.