विदेश

कोरोना महामारी के बाद चीन में नई बीमारी ने दी दस्तक, स्कूली बच्चों पर प्रकोप

Another Big Disease In China: कोरोना महामारी की चीन में ही शुरुआत हुई थी। अब चीन में एक और बीमारी ने दस्तक दे दी है, जिसका स्कूली बच्चों पर प्रकोप देखने को मिल रहा है।

Nov 23, 2023 / 01:13 pm

Tanay Mishra

Mystery pneumonia in Chinese school children

2019 में चीन के वुहान से कोरोना महामारी की शुरुआत हुई थी, जो 2020 तक दुनियाभर में फ़ैल गई थी। दुनियाभर में जिस कोरोना महामारी ने कहर बरपाया था, उसने सबसे पहले चीन में ही दस्तक दी थी। और अब चीन में एक और बीमारी ने दस्तक दे दी है। इससे एक नई महामारी का संकट पैदा हो गया है, क्योंकि इसकी शुरुआत भी चीन से ही हुई है। चीन के कई अस्पतालों में इस बीमारी के मरीज़ भर्ती हो रहे हैं, और मरीज़ों की बढ़ती संख्या को देखकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) भी चिंतित है।


क्या है यह बीमारी?

चीन में जिस बीमारी की वजह से अस्पतालों में मरीज़ों की संख्या बढ़ रही है, वो निमोनिया से मिलती-जुलती बताई जा रही है। हालांकि इसे रहस्यमयी निमोनिया कहा जा रहा है क्योंकि इसके कई लक्षण निमोनिया से अलग हैं। इसकी चपेट में आने वाले मरीज़ों में तेज़ बुखार के साथ खांसी, फ्लू, फेफड़ों में सूजन और सांस लेने में परेशानी जैसे लक्षण देखने को मिल रहे हैं। डॉक्टर्स के साथ ही साइंटिस्ट्स भी इस बीमारी पर नज़र बनाए हुए हैं और रिसर्च भी कर रहे हैं जिससे इसे सही से समझा जा सके।

स्कूली बच्चों पर प्रकोप

चीन में इस रहस्यमयी निमोनिया का स्कूली बच्चों पर प्रकोप देखने को मिल रहा है, क्योंकि अस्पतालों में भर्ती ज़्यादातर मरीज़ स्कूली बच्चे ही हैं। ज़्यादातर मरीज़ चीन के उत्तर-पूर्वी बीज़िंग और लियाओनिंग से हैं और इन क्षेत्रों के अस्पतालों में इस रहस्यमयी निमोनिया की वजह से कई बच्चे इलाज के लिए भर्ती हो गए हैं।


कई स्कूल हुए बंद

यूँ तो चीन के कई हिस्सों में इस रहस्यमयी निमोनिया के मामले सामने आ रहे हैं, पर उत्तर-पूर्वी बीज़िंग और लियाओनिंग में इसके ज़्यादा मामले सामने आए हैं। इस बीमारी के ज़्यादातर मरीज़ स्कूली बच्चे हैं और इस वजह से उत्तर-पूर्वी बीज़िंग और लियाओनिंग में कई स्कूल बंद कर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें

फिलीपींस में फिर आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर रही 4.8 तीव्रता

Hindi News / world / कोरोना महामारी के बाद चीन में नई बीमारी ने दी दस्तक, स्कूली बच्चों पर प्रकोप

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.