हुआ विवाद
फ्रांस के सबसे बड़े एयरपोर्ट पर इस तरह खुले में नमाज़ अदा करने से विवाद हो गया है। इस मामले की वजह से फ्रांस के लोगों में गुस्सा है और साथ ही सोशल मीडिया पर भी लोग इसे गलत बता रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि जब एयरपोर्ट पर इस तरह के कामों के लिए अलग से जगह बनी होती है तो बोर्डिंग एरिया जैसी जगहों पर नमाज़ अदा करना बिल्कुल गलत है। कुछ लोग तो इसका विरोध प्रदर्शन भी कर रहे हैं। वहीं अलग-अलग जगह के मुस्लिम इसका बचाव करते हुए इसे सही बता रहे हैं।
पूर्व मंत्री ने की निंदा
फ्रांस में यूरोपीय मामलों की पूर्व मंत्री नोएल लेनोइर (Noelle Lenoir) ने सोशल मीडिया पर पेरिस के एयरपोर्ट पर मुस्लिमों के नमाज पढ़ने की तस्वीर शेयर करते हुए इसकी निंदा की है। साथ ही नोएल ने एयरपोर्ट सीईओ पर सवाल उठाते हुए पूछा,”क्या एयरपोर्ट एक मस्जिद बन गया है? और क्या यह बदलाव आधिकारिक है?”
फ्रांस की सरकार ने दिए सख्त नियम लागू करने के संकेत
फ्रांस की सरकार ने भी करीब 30 मुस्लिम यात्रियों के पेरिस के एयरपोर्ट पर खुले में नमाज अदा करने की निंदा की है। साथ ही आगे ऐसा न हो, इसके लिए सख्त नियम लागू करने के संकेत भी दिए।
एयरपोर्ट ऑपरेटर यूनिट के मुख्य कार्यकारी ने जताया खेद
पेरिस चार्ल्स डे गॉल एयरपोर्ट एयरपोर्ट पर खुले में नमाज की इस घटना के लिए एयरपोर्ट के ऑपरेटर यूनिट के मुख्य कार्यकारी ऑगस्टिन डी रोमानेट ने खड़े जताया है। ऑगस्टिन ने फ्रांस को धर्मनिरपेक्ष देश बताया पर यह भी कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह के काम करना सही नहीं है।