विदेश

मुस्लिम शख्स ने फ्री बस यात्रा करने की पकड़ी ज़िद, ड्राइवर के मना करने पर किया धारदार हथियार से लहूलुहान

स्वीडन में एक मुस्लिम शख्स को बस में फ्री में यात्रा करने के लिए मना करना बस ड्राइवर को काफी भारी पड़ा। उस मुस्लिम शख्स ने ड्राइवर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।

नई दिल्लीJul 02, 2024 / 05:33 pm

Tanay Mishra

Swedish bus driver got brutally stabbed by Afghan immigrant

लोगों में सहनशीलता की काफी कमी हो रही है और यह बात किसी से भी छिपी नहीं है। दुनियाभर में लोग छोटी-छोटी बात पर हथियार उठा लेते हैं। ज़रा सी भी मन की न होने पर ये लोग हिंसा का रास्ता चुनने से बिल्कुल भी नहीं कतराते। इस तरह के मामले अक्सर ही देखने को मिलते हैं। हाल ही में इस तरह का एक और मामला देखने को मिला है। यह मामला स्वीडन का है। एक मुस्लिम शख्स, जो अफगानिस्तान से शरणार्थी के तौर पर स्वीडन गया था, ने फ्री में बस में यात्रा करने की ज़िद पकड़ ली। हालांकि बस ड्राइवर ने ऐसा करने से साफ मना कर दिया। इससे मुस्लिम शख्स इतना आगबबूला हो गया कि उसने बस ड्राइवर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया और उसे लहूलुहान कर दिया।


ड्राइवर की बची जान

बस ड्राइवर को काफी चोट आई है और इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती भी कराया गया है। हालांकि ड्राइवर की जान बच गई है। बस में मौजूद अन्य यात्रियों ने मामले को ज़्यादा गंभीर होने से पहले रोक लिया।

मामले की जांच शुरू

पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही आरोपी को हिरासत में भी लिया है।

स्वीडन में काफी संख्या में बढ़ रहे हिंसक लोग

स्वीडन में पिछले कुछ साल में कई इस्लामिक देशों से लोग शरणार्थी बनकर शरण लेने आए और अब वहीँ रहने लगे। इस वजह से अब स्वीडन में हिंसक लोग काफी बढ़ गए हैं।

यह भी पढ़ें

Earthquakes: न्यूज़ीलैंड में भूकंप का झटका, रिक्टर स्केल पर रही 5.1 तीव्रता

संबंधित विषय:

Hindi News / world / मुस्लिम शख्स ने फ्री बस यात्रा करने की पकड़ी ज़िद, ड्राइवर के मना करने पर किया धारदार हथियार से लहूलुहान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.