विदेश

रूसी जनरल की हत्या के संदिग्ध आरोपी को लिया गया हिरासत में, इस देश पर लगा हत्या की साजिश का आरोप

Igor Kirilov Murder Case: मंगलवार को रूसी जनरल की हत्या के मामले में पुलिस को कामयाबी मिली है। पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है।

नई दिल्लीDec 18, 2024 / 04:58 pm

Tanay Mishra

Igor Kirilov

रूस (Russia) में मंगलवार को राजधानी मॉस्को (Moscow) में एक आवासीय बिल्डिंग में धमाका हो गया। यह धमाका जल्द सुबह 2/1 रियाज़ांस्की एवेन्यू (Ryazansky Avenue) स्थित एक आवासीय बिल्डिंग की पहली मंजिल पर हुआ। इस धमाके में 2 लोगों की मौत हो गई जिनमें में से एक रूसी सेना में हाई रैंक लेफ्टिनेंट जनरल और रूस के न्यूक्लियर प्रोग्राम चीफ इगोर किरीलोव (Igor Kirillov) थे और दूसरे उनके डिप्टी। जानकारी के अनुसार यह धमाका क ऐसे विस्फोटक डिवाइस से हुआ है, जिसे घर पर ही बनाया गया था और आवासीय बिल्डिंग के पास खड़े एक इलेक्ट्रिक स्कूटर में लगाया गया था। इस धमाके के बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई थी और अब पुलिस को इसमें कामयाबी भी मिली है।

संदिग्ध आरोपी को लिया गया हिरासत में

पुलिस ने किरीलोव और उनके डिप्टी की हत्या के आरोप में एक संदिग्ध (Murder Suspect) को आज हिरासत में लिया है। जानकारी के अनुसार संदिग्ध की उम्र 29 साल है और वह उज़्बेकिस्तान (Uzbekistan) का नागरिक है। पुलिस ने बताया कि किरीलोव के आवासीय बिल्डिंग की निगरानी के लिए संदिग्ध ने एक कार किराए पर ली थी, जिसमें उसने एक कैमरा भी लगाया था। मंगलवार की सुबह जैसे ही किरीलोव और उनके डिप्टी आवासीय बिल्डिंग से बाहर निकले, संदिग्ध ने दूर से ही इलेक्ट्रिक स्कूटर में लगे विस्फोटक में धमाका कर दिया, जिससे किरीलोव और उनके डिप्टी की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें

इस देश ने दिया दुनिया को बड़ा तोहफा, कैंसर वैक्सीन बनाने का किया दावा



इस देश पर लगा हत्या की साजिश का आरोप

रूस ने किरीलोव की हत्या की साजिश का आरोप यूक्रेन (Ukraine) पर लगाया है। मामले की जांच कर रही पुलिस के अनुसार संदिग्ध कार के कैमरे से यूक्रेनी खुफिया एजेंसी को फुटेज भेजता था। इतना ही नहीं, पुलिस के अनुसार संदिग्ध को इस हमले को अंजाम देने के बदले में 1 लाख अमेरिकी डॉलर्स का इनाम और यूरोप में एक देश में उसे बसाने का वादा किया गया था।

यह भी पढ़ें

15 साल की बच्ची ने स्कूल में की ताबड़तोड़ गोलीबारी, 5 की मौत

संबंधित विषय:

Hindi News / world / रूसी जनरल की हत्या के संदिग्ध आरोपी को लिया गया हिरासत में, इस देश पर लगा हत्या की साजिश का आरोप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.