scriptमुहम्मद यूनुस की गुरुवार को होगी बांग्लादेश वापसी, चुना गया है देश का नया अंतरिम लीडर | Muhammad Yunus to return to Bangladesh on Thursday | Patrika News
विदेश

मुहम्मद यूनुस की गुरुवार को होगी बांग्लादेश वापसी, चुना गया है देश का नया अंतरिम लीडर

Muhammad Yunus To Return To Bangladesh: मुहम्मद यूनुस को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का लीडर चुना गया है। ऐसे में यूनुस की देश वापसी की तैयारी शुरू हो गई है।

नई दिल्लीAug 07, 2024 / 06:03 pm

Tanay Mishra

Muhammad Yunus

Muhammad Yunus

बांग्लादेश (Bangladesh) में शेख हसीना (Sheikh Hasina) के पीएम पद से इस्तीफा देकर देश छोड़ने के बाद हालात बेकाबू हो गए हैं। जिस आरक्षण मुद्दे पर विवाद और विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ था, बात उससे काफी आगे बढ़ गई है। देश में दंगे और हिंसा बहुत ज़्यादा बढ़ गई हैं। बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं पर तो मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। कट्टरपंथी दंगाई हिंदुओं की हत्या कर रहे हैं, उनके घरों और दुकानों में तोड़फोड़ के साथ आग लगा रहे हैं, महिलाओं के साथ रेप कर रहे हैं। इतना ही नही, शेख हसीना की पार्टी के कई नेताओं की भी हत्या कर दी गई है और साथ ही पीएम आवास समेत कई नेताओं के घरों से लूटपाट भी की जा रही है। ऐसे में देश में स्थिरता लाने के लिए अंतरिम सरकार बनाई जाएगी और इसका लीडर 84 वर्षीय मुहम्मद यूनुस (Muhammad Yunus) को चुना गया है। ऐसे में अब यूनुस की देश वापसी तय हो गई है और साथ ही इसकी तैयारी भी शुरू हो गई है।

गुरुवार को होगी यूनुस की बांग्लादेश वापसी

यूनुस नोबेल पुरस्कार विजेता भी है। 2006 में यूनुस को नोबेल शांति पुरस्कार मिला था। हालांकि यूनुस पर भ्रष्टाचार और अन्य कई आरोपों के 100 से ज़्यादा अन्य मामले चल रहे हैं और इस वजह से यूनुस फिलहाल बांग्लादेश में नहीं, बल्कि फ्रांस (France) की राजधानी पेरिस (Paris) में है। लेकिन गुरुवार, 8 अगस्त को यूनुस की बांग्लादेश की वापसी होगी।

Hindi News / World / मुहम्मद यूनुस की गुरुवार को होगी बांग्लादेश वापसी, चुना गया है देश का नया अंतरिम लीडर

ट्रेंडिंग वीडियो