एक बार के काटने में 100 से ज्यादा इंसानों और ढाई लाख चूहों की मौत
दुनिया के इस सबसे जहरीले और खतरनाक सांप का नाम है इनलैंड ताइपैन (Inland Taipan), कुछ जगहों पर इसे इनलैंड ताइपन भी बोला जाता है। इसे ‘फियरस स्नेक’ या ‘वेस्टर्न ताइपन’ भी बोलते हैं। इस सांप का जहर सबसे ज्यादा ज़हरीला होता है। आपको यकीन नहीं होगा कि इस सांप के एक बार के काटने में ही 100 से ज्यादा इंसान और ढाई लाख चूहे मर सकते हैं। हालांकि इनलैंड ताइपन आमतौर पर रिहाईशी इलाकों से दूर पाए जाते हैं। इसलिए इसके काटने के मामले बहुत कम आते हैं लेकिन जब कोई मामला आता है तो उसकी मौत की खबर के साथ आता है। इनलैंड ताइपन बहुत शर्मीला स्वभाव का माना जाता है। लेकिन ये जवाबी हमले में बहुत तेज होता है।
सूखे इलाकों में पाया जाता है ये सांप
इनलैंड ताइपन मुख्यतौर पर ऑस्ट्रेलिया में पाया जाता है। ये सांप मि्टटी के मैदानों और दरार वाली मिट्टी जैसे सूखे और अर्ध-शुष्क क्षेत्रों में रहता है। खासतौर पर ये क्वींसलैंड और साउथ ऑस्ट्रेलिया में पाया जाता है। खास बात ये है कि य़े सांप जंगलों, खेतों या हरियाली वाली जगह में नहीं रहता। मि्टटी के मैदानों और दरार वाली मिट्टी इनलैंड ताइपन मुख्यतौर पर ऑस्ट्रेलिया में पाया जाता है। ये सांप मि्टटी के मैदानों और दरार वाली मिट्टी जैसे सूखे और अर्ध-शुष्क क्षेत्रों में रहता है। खासतौर पर ये क्वींसलैंड और साउथ ऑस्ट्रेलिया में पाया जाता है। खास बात ये है कि य़े सांप जंगलों, खेतों या हरियाली वाली जगह में नहीं रहता। इनलैंड ताइपैन के बाद किंग कोबरा, ब्लैक मम्बा, ऑस्ट्रेलियन टाइगर स्नैक जैसे जहरीले सांपों का नंबर आता है। किंग कोबरा तो भारत में ही पाया जाता है। ये भी पढ़ें- सांप का काटना, गिरते दांत…क्या आपको भी दिखाई देते हैं ऐसे सपने