विदेश

कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो की कम नहीं हो रही हैं मुश्किलें, खालिस्तानी नेता ने उठाई चुनाव की मांग

कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही। हाल ही में खालिस्तानी नेता जगमीत सिंह ने ऐसी मांग उठाई जिससे ट्रूडो की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।

नई दिल्लीDec 22, 2024 / 01:09 pm

Tanay Mishra

Justin Trudeau and Jagmeet Singh

भारत (India) से पंगा लेने वाले कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो (Canadian PM Justin Trudeau) की मुश्किलें कम होने की जगह बढ़ ही रही हैं। ट्रूडो को अक्सर ही किरकिरी का सामना करना पड़ता है। इतना ही नहीं, ट्रूडो अपनी सरकार बनाए रखने और फिर से सत्ता में लौटने के लिए भी पूरी जद्दोजहद कर रहे हैं। कनाडा का राजनीतिक माहौल अब ट्रूडो के खिलाफ हो रहा है। इसी बीच अब एक खालिस्तानी नेता (Khalistani Leader) ने ट्रूडो की मुश्किलों को और बढ़ा दिया है।

जगमीत सिंह ने उठाई देश में चुनाव की मांग

न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (एनडीपी) के प्रमुख और खालिस्तानी नेता जगमीत सिंह (Jagmeet Singh), जिन्होंने कुछ समय पहले ट्रूडो सरकार से अपना समर्थन वापस लिया है, ने अब ट्रूडो को एक और झटका दे दिया है। जगमीत ने शुक्रवार को कहा कि वह अगले साल सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे। जगमीत सिंह ने एक खुले पत्र में इस बात की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि अगर सभी विपक्षी दल अल्पमत वाली ट्रूडो सरकार के खिलाफ मतदान करते हैं तो ट्रूडो सत्ता खो देंगे और चुनाव कराए जाएंगे। जगमीत खुले तौर पर कनाडा में फिर से चुनाव की मांग उठा रहे हैं, जो ट्रूडो के लिए किसी झटके से कम नहीं है।

यह भी पढ़ें

पाकिस्तान में आतंकवाद का कहर जारी, आतंकी हमले में 16 सैनिकों की मौत और 8 घायल

संबंधित विषय:

Hindi News / world / कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो की कम नहीं हो रही हैं मुश्किलें, खालिस्तानी नेता ने उठाई चुनाव की मांग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.