लोगों को हुआ भारी नुकसान
आग पर काबू पाने के बाद जब जलकर खाक हुई दुकानों के मालिकों से बातचीत की, तो वो बेहद ही दुःखी और हताश थे। कई दुकानदार तो सदमे में हैं। उन्हें अपनी दुकाने के जलने और जानवरों के मरने का बहुत ज़्यादा दुःख है।
किस वजह से लगी आग?
जांच में पता चला कि चटूचक मार्केट में बिजली में खराबी की वजह से आग लगी।
यह भी पढ़ें