विदेश

थाईलैंड के मार्केट में लगी भीषण आग, 1,000 से ज़्यादा जानवरों की मौत

Thailand Market Fire: थाईलैंड के एक मार्केट में आज भीषण आग लगने का मामला सामने आया है। इस हादसे में 1,000 से ज़्यादा जानवरों की मौत हो गई।

नई दिल्लीJun 11, 2024 / 04:59 pm

Tanay Mishra

More than 1,000 animals killed after a market in Thailand caught fire

थाईलैंड (Thailand) में आज एक दर्दनाक हादसा घटित हुआ है। थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक (Bangkok) में आज, मंगलवार, 11 जून को जल्द सुबह एक बड़े मार्केट में भीषण आग लग गई। यह आग चटूचक (Chatuchak) मार्केट में लगी। आग इतनी भीषण थी कि लगने के कुछ ही देर में इसने 118 दुकानों को अपने आगोश में ले लिया। इससे चटूचक मार्केट का लगभग 1,300 वर्ग मीटर (13,993 वर्ग फीट) का क्षेत्र जलकर खाक हो गया।

1,000 से ज़्यादा जानवरों की मौत

बैंकॉक में चटूचक मार्केट में आग लगने से न सिर्फ 118 दुकानें और 1,300 वर्ग मीटर (13,993 वर्ग फीट) क्षेत्र जलकर खाक हुआ, बल्कि 1,000 से ज़्यादा जानवरों की भी इस हादसे में मौत हो गई। इसमें अलग-अलग प्रजाति के जानवर थे।


लोगों को हुआ भारी नुकसान

आग पर काबू पाने के बाद जब जलकर खाक हुई दुकानों के मालिकों से बातचीत की, तो वो बेहद ही दुःखी और हताश थे। कई दुकानदार तो सदमे में हैं। उन्हें अपनी दुकाने के जलने और जानवरों के मरने का बहुत ज़्यादा दुःख है।

किस वजह से लगी आग?

जांच में पता चला कि चटूचक मार्केट में बिजली में खराबी की वजह से आग लगी।

यह भी पढ़ें

फिर मोदी सरकार बनने से बौखलाए पाकिस्तानी आतंकी, भारत को दी धमकी



संबंधित विषय:

Hindi News / World / थाईलैंड के मार्केट में लगी भीषण आग, 1,000 से ज़्यादा जानवरों की मौत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.