विदेश

Heavy Rain: भारत से पाकिस्तान पहुंच रहा मानसून मचा सकता है बड़ी तबाही! मौसम विभाग का अलर्ट जारी

Heavy Rain Alert: इस्लामाबाद, रावलपिंडी और पंजाब के अन्य इलाकों में 14 अगस्त से 18 अगस्त तक बारिश होने की संभावना है।

नई दिल्लीAug 13, 2024 / 11:04 am

Anish Shekhar

Uttar Pradesh Monsoon

भारत से पाकिस्तान पहुंच रही मानसून के बादलों को लेकर पाकिस्तान मौसम विभाग (पीएमडी) ने 14 से 18 अगस्त तक और अधिक मॉनसून वर्षा की भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग ने तूफान और बिजली के साथ बारिश की भविष्यवाणी की है और कहा है कि देश के ऊपरी और मध्य क्षेत्रों में मॉनसून हवाओं के प्रवेश की उम्मीद है। मौसम विभाग ने आगे कहा कि सिंध के तटीय क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है, क्योंकि हल्की बारिश हो सकती है। इस्लामाबाद, रावलपिंडी और पंजाब के अन्य इलाकों में 14 अगस्त से 18 अगस्त तक बारिश होने की संभावना है।

इन इलाकों के लिए अलर्ट

जियो न्यूज के अनुसार, मुर्री, गल्यात, चकवाल, गुजरात, गुजरांवाला में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है। इन इलाकों के अलावा, हाफिजाबाद, वजीराबाद, साहीवाल, झंग, ननकाना साहिब, चिनियट, फैसलाबाद, लाहौर, शेखपुरा, सियालकोट, नरोवाल, ओकारा और पाकपट्टन में भी बारिश की संभावना है।
इसके अलावा, मौसम विभाग ने कहा कि कसूर, खुशाब और सरगोधा में गरज और बिजली के साथ बारिश होने की संभावना है। खैबर पख्तूनख्वा के इलाकों में 14 से 18 अगस्त तक गरज और बिजली के साथ बारिश होगी।

इन इलाकों में हो सकती है बारिश

मौसम विभाग ने कहा कि चित्राल, दीर, स्वात, बाजौर, बुनेर, मनसेहरा, एबटाबाद, हरिपुर, पेशावर, मर्दन, चरसद्दा, हंगू, कुर्रम, ओरकजई, बन्नू और डेरा इस्माइल खान में भी बारिश हो सकती है।
पीएमडी ने पाकिस्तान के लिए सामान्य से अधिक बारिश वाले मानसून के मौसम का पूर्वानुमान लगाया है, जबकि देश के कई हिस्सों में जलभराव की समस्या बनी हुई है। जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, यह उन देशों में से एक है, जिन्हें जलवायु परिवर्तन के कारण चरम मौसम का सबसे अधिक खतरा है।
11 अगस्त को, लाहौर में भारी बारिश के बाद सड़कों पर पानी भर गया। स्थानीय लोगों ने सड़क के बुनियादी ढांचे की खराब स्थिति की शिकायत की, क्योंकि जलभराव के कारण दैनिक आवागमन प्रभावित हुआ।

Hindi News / World / Heavy Rain: भारत से पाकिस्तान पहुंच रहा मानसून मचा सकता है बड़ी तबाही! मौसम विभाग का अलर्ट जारी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.