सीरिया (Syria) में विद्रोही आतंकियों ने देश में तख्तापलट कर दिया है। ऐसे में जान बचाने के लिए सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद (Bashar al-Assad) रूस (Russia) भाग गए हैं। सीरिया में तख्तापलट के बाद पीएम मोहम्मद गाजी अल-जलाली (Mohammad Ghazi al-Jalali) ने पावर ट्रांसफर करने की बात कहते हुए कहा कि वह इसमें पूरा सहयोग देंगे। ऐसे में अब विद्रोही आतंकी समूह हयात तहरीर अल-शम (एचटीएस) ने देश में अंतरिम सरकार की घोषणा कर दी है।
मोहम्मद अल-बशीर बने सीरिया के अंतरिम पीएम
सीरिया में हयात तहरीर अल-शम के एक प्रमुख अधिकारी मोहम्मद अल-बशीर (Mohammed al-Bashir) को देश का अंतरिम पीएम नियुक्त कर दिया गया है। अल-बशीर हयात तहरीर अल-शम के पॉलिटिकल चीफ भी है। साथ ही सीरियाई अंतरिम सरकार के अन्य सदस्यों की भी घोषणा कर दी गई है।