विदेश

52 साल बाद मिली लापता महिला, 16 साल की उम्र में हो गई थी गायब

Trending: 1972 में ये महिला जब 16 साल की थी तब इंग्लैंड के कोवेंट्री शहर से गायब हो गई थी।

नई दिल्लीJan 03, 2025 / 09:47 am

Jyoti Sharma

Missing woman found in Britain after 52 years

Trending: आमतौर पर लापता या तलाश के केस कुछ अरसा बाद बंद कर दिए जाते हैं। लेकिन ब्रिटेन पुलिस 52 साल पहले लापता हुई एक महिला को तलाशने में कामयाबी हासिल की है। शीला फॉक्स नामक महिला 1972 में इंग्लैंड के कोवेंट्री शहर से गायब हुई थी, जब वह महज 16 वर्ष की थी। महिला को ढूंढने के लिए वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस ने उसकी गुमशुदगी के समय की एक धुंधली सी तस्वीर अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया पर जारी की थी। 

जैसे ही फोटो पब्लिश की वैसे ही लोग पुलिस स्टेशन आ गए

यूरो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस ने बताया कि फोटो पब्लिश करने के कुछ ही घंटों के भीतर आम जनता ने संपर्क कर फॉक्स के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई। उन्होंने जो विवरण दिया था उसके मुताबिक ही पुलिस को फॉक्स का पता लगाने में मदद मिली। फॉक्स के बारे में पुलिस ने बताया कि वे “सुरक्षित और स्वस्थ है और देश के दूसरे हिस्से में रह रही हैं।”

सबसे लंबा गुमशुदगी का मामला

इस घटनाक्रम के साथ ही पुलिस की सबसे लंबी गुमशुदा की तलाश भी खत्म हो गई। वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस की कोल्ड केस इन्वेस्टिगेशन टीम की डिटेक्टिव सार्जेंट जेना शॉ ने कहा कि 50 साल ज्यादा समय के बाद शीला को ढूंढ़कर हम बेहद खुश हैं। हमने हर संभव सबूत की जांच की और शीला के एक तस्वीर निकाल ही ली। शॉ ने कहा कि हमारे अधिकारियों की छोटी सी टीम है। वे डीसी शॉन रीव के काम की सराहना करना चाहते हैं जिन्होंने जनता की मदद से इस मामले को सुलझाने में कामयाबी हासिल की।
उन्होंने कहा कि हर लापता शख्स की अपनी एक कहानी होती है और उनके परिवार और दोस्त ये जानने के हकदार हैं कि उनके साथ क्या हुआ था और उम्मीद है कि वे उनसे फिर से मिल सकेंगे। बता दें कि शीला के गुम होने और उनके मिलने का ये मामला देश के सबसे लंबे समय तक लापता व्यक्तियों की सूची में से एक था। 
ये भी पढ़ें- इस्कॉन संत चिन्मय कृष्ण दास को क्यों नहीं मिली ज़मानत? Bangladesh के कोर्ट के फैसले पर क्या बोले एक्सपर्ट

संबंधित विषय:

Hindi News / World / 52 साल बाद मिली लापता महिला, 16 साल की उम्र में हो गई थी गायब

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.