विदेश

मैक्सिको में ट्रक और बस में जोरदार टक्कर, 19 लोगों की मौत

Road Accident In Mexico: मैक्सिको में मंगलवार की सुबह एक भीषण रोड एक्सीडेंट हो गया।

Jan 31, 2024 / 03:03 pm

Tanay Mishra

Truck and bus collision in Mexico

रोड एक्सीडेंट्स के मामले दुनियाभर में अक्सर ही देखने को मिलते हैं। वैसे तो हर देश में रोड सेफ्टी की अहमियत है, पर अक्सर ही लोगों की लापरवाही या दूसरे कारणों से रोड सेफ्टी में चूक हो जाती है जिसकी वजह से रोड एक्सीडेंट्स के मामले सामने आते हैं। कई बार दो व्हीकल्स की टक्कर से भी रोड एक्सीडेंट्स होते हैं। ऐसा ही एक मामला मैक्सिको (Mexico) में सामने आया है। मैक्सिको में मंगलवार जल्द सुबह एक ट्रक और बस की भीषण टक्कर हो गई।


कैसे हुआ एक्सीडेंट?

यात्रियों से भरी एक बस बस मैक्सिको में ग्वाडलाजारा से लॉस मोचिस शहर जा रही थी। माजातलान के पास एलोटा टाउनशिप में एक हाईवे पर बस की टक्कर एक मालवाहक ट्रक से हो गई। इस वजह से बस ने तुरंत ही आग पकड़ ली और कुछ ही देर में ट्रक ने भी आग पकड़ ली। दोनों ही व्हीकल्स जलकर ख़ाक हो गए।

19 लोगों की मौत और 22 घायल

इस रोड एक्सीडेंट में 19 लोगों की मौत हो गई। वहीं 22 लोग इस हादसे में घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उनका इलाज चल रहा है।

https://twitter.com/hashtag/BREAKING?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw


एक्सीडेंट से यातायात हुआ बाधित

हाईवे पर एक्सीडेंट से यातायात भी बाधित हुआ।

जांच हुई शुरू

यह रोड एक्सीडेंट किस वजह से हुआ, इसका खुलासा नहीं हुआ है। इस हादसे की वजह की जांच शुरू हो गई है।

यह भी पढ़ें

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान और पत्नी बुशरा बीबी को जोरदार झटका, 14 साल की हुई जेल

Hindi News / World / मैक्सिको में ट्रक और बस में जोरदार टक्कर, 19 लोगों की मौत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.