सेना के विमान हादसे में बचे एक मात्र शख्स का सिनालोआ राज्य में इलाज चल रहा है। हालांकि इस शख्स की हालत भी नाजुक बताई जा रही है। नौसेना ने कहा हम इस दुर्घटना में अपनी जान गंवाने वालों की मौत पर शोक व्यक्त करते हैं।
यह भी पढ़ें – इस देश का प्रधानमंत्री देना चाहता है इस्तीफा, राष्ट्रपति को नहीं मंजूर, जानिए क्या है पूरा मामला
ड्रग माफिया की गिरफ्तारी से जुड़े तार
दरअसल इस हादसे की कारणों को भले ही अब तक पता नहीं चला हो, लेकिन यह हादसा मेक्सिकन ड्रग माफिया राफेल कैरो क्विंटरो की गिरफ्तारी के तरुंत बाद हुआ है। ऐसे में ये आशंका लगाई जा रही कि, इस हादसे के तार ड्रग माफिया के गिरफ्तारी से जुड़े हो सकते हैं।
राफेल कैरो क्विंटरो एक कुख्यात ड्रग माफिक है। शुक्रवार को ही मेक्सिकन पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था। क्विंटरो को वर्ष 1985 में एक अमरीकी एंटी-नारकोटिक्स एजेंट की हत्या के मामले में दोषी करार दिया गया था।
राफेल ने अमरीका के पूर्व ड्रग एन्फोर्समेंट एडमिनिस्ट्रेशन (DEA) एजेंट एनरिक ‘किकी’ केमरेना का मर्डर किया था।
इस हत्या के चलते उसने 28 साल जेल की सजा काटी थी। राफेल FBI के 10 सबसे वांछित अपराधियों में से भी एक है। हालांकि नौसेना ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि हेलीकॉप्टर दुर्घटना और कैरो की गिरफ्तारी के बीच कोई कनेक्शन है।
यह भी पढ़ें – दुनिया के सबसे अमीर शख्स Elon Musk के पिता अपनी बेटी से बना रहे थे शारीरिक संबंध, दो बच्चे होने के बाद हुआ खुलासा