धरती से टकराने के 12 घंटे पहले खोजा गया
यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी ने X पर पोस्ट करते हुए कहा कि धरती पर गिरे इस क्षुद्रग्रह का व्यास 70 सेमी (28 इंच) था और इसे आकाश में दिखाई देने से लगभग 12 घंटे पहले वैज्ञानिकों ने देखा था। ये स्थानीय समयानुसार सुबह 1.15 बजे (1615 GMT) वायुमंडल में प्रवेश कर गया। उधर याकूतिया में आपातकालीन मंत्रालय ने जानकारी देते हुए कहा कि उल्कापिंड के पास आने पर सभी आधिकारिक निकायों को अलर्ट जारी कर दिया था। हालांकि इसके गिरने से किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। इस पोस्ट में आगे कहा गया याकूतिया के ओलेकमिंस्क और लेन्स्क जिलों के लोगों ने धूमकेतु जैसी पूंछ और चमक देखी।
एजेंसी ने कहा कि दुनियाभर खगोलविदों के देखरेख में हमारी चेतावनी प्रणाली इस प्रभाव का पूर्वानुमान +/- 10 सेकंड के भीतर लगाने में सक्षम थी।