कैसे लगी आग?
रिपोर्ट के अनुसार जिस बिल्डिंग में आग लगी, उसके ग्राउंड फ्लोर पर एक गैरेज है, जिसमें वाहनों की रिपेयरिंग की जाती है। इसी गैरेज में लापरवाही से आग लग गई, जो जल्द ही पूरी बिल्डिंग में फैल गई। हालांकि फायर-ब्रिगेड ने मौके पर पहुँच कर आग को काबू कर लिया, पर तब तक जान-माल का काफी नुकसान हो चुका था।
दुर्घटना की जाँच हुई शुरू
मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने इस दुर्घटना के बारे में बयान देते हुए कहा, “राजधानी की एक बिल्डिंग में लगी आग की दुर्घटना बेहद ही दुःखद है। इसमें कई लोगों की जान गई और कई लोग घायल हो गए। मृतकों के परिवारों के प्रति हमारी पूरी सांत्वना है। इस मामले की जाँच शुरू हो गई है।”
भारतीय उच्चायोग है मालदीव के सरकारी अधिकारियों के सम्पर्क में
मालदीव में भारतीय उच्चायोग ने इस दुर्घटना के बारे में बयान देते हुए कहा, “माले में हुई दुःखद आग लगने की घटना जिसमें कई भारतीयों की मौत हो गई है, से हमें बहुत ही दुःख हुआ है। इस पूरे मामले में हम मालदीव के सरकारी अधिकारियों के सम्पर्क में हैं।”