मरने वालों में अधिकांश रेनोवेशन मजदूर
दरअसल मासक्वेरादे नाइट क्लब कई दिनों से बंद था। इमारत में रेनोवेशन का काम किया जा रहा था। यह नाइटक्लब 16 मंजिला इमारत के बेसमेंट में है। गवर्नर ने बताया कि जिन लोगों की मौत हुई है उनमें से ज्यादातर वे थे जो कि रेनोवेशन के काम में लगे हुए थे। आग लगने (Istanbul Nightclub Fire) की वजहों का पता लगाया जा रहा है। मौके पर कई अग्निशमन और चिकित्सा दलों को भेजा गया।
Istanbul Nightclub Fire केस में 5 लोग हिरासत में
पुलिस ने इस हादसे के बाद क्लब के मैनेजर समेत 5 लोगों को हिरासत में लिया है। हादसे को लेकर न्याय मंत्री यिल्माज टुंक ने कहा है कि ये भीषण आग (Istanbul Nightclub Fire) कैसे लगी इसकी पूरी जांच की जा रही है। एक कमेटी भी बिठा दी गई है। क्लब की सुरक्षा की जिम्मेदारी मैनेजर समेत क्लब के स्टाफ की होनी चाहिए लेकिन बावजूद इसके ये हादसा हुआ जो उनकी लापरवाही को दिखाता है इसलिए मैनेजर समेत क्लब के 5 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है जल्द ही जांच रिपोर्ट सामने आ जाएगी।