विदेश

Maryam Nawaz: कौन हैं मरियम नवाज, जो बनीं पाकिस्तान की पहली महिला मुख्यमंत्री

Maryam Nawaz: पीएमएल-एन की प्रमुख नेता और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने सोमवार को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की पहली महिला मुख्यमंत्री बनकर एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की।

Feb 26, 2024 / 07:50 pm

Shaitan Prajapat

Maryam Nawaz: पाकिस्‍तान की पंजाब विधानसभा ने सोमवार को पीएमएल-एन की मरियम नवाज को प्रांत और पाकिस्तान की पहली महिला मुख्यमंत्री के रूप में चुना। मरियम की उम्र 50 वर्ष है और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं। मरियम ने इमरान खान की पार्टी समर्थित सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल (एसआईसी) के सांसदों के वॉकआउट के बावजूद मुख्यमंत्री चुनाव में जीत हासिल की। मरियम ने कहा है कि यह स्वाभाविक है कि जब लोग मेरी तरह उत्पीड़न का शिकार होते हैं, तो वे नफरत पालते हैं। मैं आज कहना चाहती हूं कि मैं बदला लेना नहीं चाहती, न ही मेरे मन में किसी के लिए नफरत है।

प्रतिद्वंद्वी राणा आफताब अहमद खान के खिलाफ मिले 220 वोट

डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, मरियम ने सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल (एसआईसी) के प्रतिद्वंद्वी राणा आफताब अहमद खान के खिलाफ 220 वोटों से भारी जीत हासिल की। अपने डेढ़ घंटे लंबे विजय भाषण में मरियम ने कहा कि वह विपक्ष के बहिष्कार से परेशान थीं। इस दौरान उन्होंने अपनी दिवंगत मां कुलसुम की तस्वीर पकड़ रखी थी। उन्होंने कहा कि काश, आज विपक्ष के नेता राजनीतिक और लोकतांत्रिक प्रक्रिया का हिस्सा होते।

…विरोध किया होता तो मुझे खुशी होती

मरियम ने कहा कि अगर आज विपक्ष मौजूद होता और उन्होंने मेरे भाषण के दौरान विरोध किया होता तो मुझे खुशी होती। उन्होंने कई अदालती मामलों, अपने पिता की कैद और अपनी मां की मौत का हवाला देते हुए कहा, उन्हें ऐसे संघर्ष में डालने के लिए, जिसकी कोई तुलना नहीं है, विपक्ष को धन्यवाद।

मरियम का विपक्ष को संदेश

मरियम ने कहा कि मैं विपक्ष को एक संदेश देना चाहती हूं : मेरे कक्ष और दिल के दरवाजे उनके लिए हमेशा खुले रहेंगे, जैसे मेरी पार्टी के सदस्यों के लिए हैं। शुरुआत में, एसआईसी – जो अब आम चुनाव जीतने वाले पीटीआई समर्थित स्वतंत्र उम्मीदवारों का घर है- ने इस पद के लिए लाहौर से एमपीए-निर्वाचित मियां असलम इकबाल को नामित किया था।

अपनी जीत को मरियम ने महिलाओं को किया समर्पित

मरियम ने आगे बताया कि आज उनके चुनाव से इतिहास बन गया और उन्होंने इस जीत को देश की सभी महिलाओं को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि यह एक प्रमाण है कि एक महिला (या) बेटी होना आपके सपनों के रास्ते में नहीं आएगी। मरियम ने अपने पिता, पीएमएल-एन सुप्रीमो नवाज शरीफ को उनके हाथ मिलाने और अमूल्य सलाह देने के लिए धन्यवाद दिया।

यह भी पढ़ें

Paytm FASTag: इस तारीख के बाद नहीं करा पाएंगे पेटीएम फास्टैग रिचार्ज, ऐसे खरीदें नया फास्टैग



यह भी पढ़ें

FASTag charges: फास्टैग शुल्क क्या हैं, SBI, HDFC बैंक, एयरटेल पेमेंट्स बैंक सहित ये बैंक कर रहे है जारी, यहां देखें पूरी लिस्ट

Hindi News / world / Maryam Nawaz: कौन हैं मरियम नवाज, जो बनीं पाकिस्तान की पहली महिला मुख्यमंत्री

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.