विदेश

‘इतना डरावना चेहरा!’ रेस्टोरेंट ने भूखे शख्स को खाना देने से किया मना, निकाला बाहर   

Trending: रेस्टोरेंट का कहना है कि इस शख्स की मौजूदगी से उनके दूसरे ग्राहक डर रहे थे, इसलिए उस शख्स को बाहर निकाला था।

नई दिल्लीSep 28, 2024 / 04:26 pm

Jyoti Sharma

Man with Face Disfigurment Ask to Exit Restaurent in London

Trending: लंदन के एक रेस्टोरेंट में खाना खाने गए एक शख्स को काफी बेइज्ज़त कर बाहर निकाल दिया गया। रेस्टोरेंट के मैनेजर ने कहा कि ये शख्स यहां खाना खाने आया था लेकिन वहां पर बैठे लोग उससे काफी डर रहे थे, इसलिए उसे बाहर निकाल दिया गया। लेकिन ये लोग उस शख्स से इतना क्यों डर रहे थे, क्या उसके पास कोई हथियार था, क्या वो अपराधी था, कोई चोर-डाकू था? नहीं, वो एक साधारण इंसान था, वजह सिर्फ इतनी थी कि उसका चेहरा काफी विकृत था। 
न्यूयॉर्क पोस्ट की खबर के मुताबिक इस शख्स का नाम ओलिवर ब्रोमली है। वो खाना खाने के लिए लंदन (London) के किंग्स कॉलेज अस्पताल के पास एक रेस्टोरेंट गए। लेकिन जब वो अपना ऑर्डर देने लगे तो रेस्टोरेंट के कर्मियों ने उस शख्स से बाहर जाने के लिए कह दिया। कर्मियों ने उस शख्स से कहा कि यहां बैठे लोग उन्हें देखकर डर रहे हैं क्योंकि उनका चेहरा बहुत अजीब सा है। 

‘इतना डरावना चेहरा, निकालो बाहर’

ब्रोमली ने कहा कि वो रेस्टोरेंट में जाकर ठीक से बैठे भी नहीं थे कि उन्हें कर्मियों ने बाहर जाने को कह दिया। काउंटर के पीछे एक आदमी ने उन्हें बताया कि उनके बारे में शिकायतें हैं, लोग कह रहे हैं कि इसे बाहर निकालो ये बहुत डरावना है। लेकिन उन्होंने बार-बार कहा कि वो लोगों को डरा नहीं रहे हैं, वो भूखे हैं और यहां खाना खाने आए हैं, कृपया वो उन्हें खाना दे दें। लेकिन कर्मियों ने उनकी एक नहीं सुनी और जबरन उन्हें अपमानित कर रेस्टोरेंट से बाहर निकाल दिया। 

क्या रही वजह?

दरअसल ब्रोमली को न्यूरोफाइब्रोमैटोसिस टाइप 1 की बीमारी है। जो एक आनुवांशिक रोग यानी जेनेटिक बीमारी है। इस बीमारी में नसों पर ट्यूमर पैदा हो जाते हैं। ब्रोमली की इस बीमारी का इलाज दक्षिण-पूर्व लंदन के किंग्स कॉलेज अस्पताल में चल रहा है। यहां इलाज कराने के बाद ही वो पास के रेस्टोरेंट में खाना खाने गए थे।
ब्रोमली ने रेस्टोरेंट में घटित इस पूरी घटना को मेट्रोपॉलिटन पुलिस को बताया। जिसे पुलिस ने इसे घृणा अपराध के रूप में वर्गीकृत किया। हालांकि इस मामले में अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है लेकिन कार्रवाई चल रही है।

संबंधित विषय:

Hindi News / world / ‘इतना डरावना चेहरा!’ रेस्टोरेंट ने भूखे शख्स को खाना देने से किया मना, निकाला बाहर   

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.