निवेश में हुए घाटे और घरेलू झगड़ों से परेशान था आरोपी
चीनी मीडिया शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक 62 साल के इस आरोपी का नाम हुआंग वेन है। कोर्ट के मुताबिक ये हमला हुआंग की अपने निवेश से वित्तीय घाटे और अपने परिवार के साथ झगड़ों से हुई हताशा के चलते किया गया। घटना के बाद आरोपी हुआंग अपनी कार से बाहर निकला और भागने की कोशिश करने लगा लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ कर गिरफ्तार कर लिया।राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने हरसंभव मदद का किया आह्वान
वहीं चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने इस घटना में घायलों के इलाज के लिए हरसंभव मदद करने को कहा है। शी जिनपिंग ने आरोपी को कानून के मुताबिक कड़ी सजा देने का निर्देश दिया है। चीनी प्रधानमंत्री ली कियांग ने भी घटना के बाद के हालात से उचित तरीके से निपटने, मामले की तेजी से जांच करने और अपराधी को कानून के अनुसार कड़ी सजा देने का आह्वान किया था। ये भी पढ़ें- इस साल पाकिस्तान ने Google पर सबसे ज्यादा क्या सर्च किया, जानकर छूट जाएगी हंसी सूर्य के सबसे पास पहुंचा पार्कर प्रोब, 980 डिग्री तापमान सहने वाले इस स्पेसक्राफ्ट ने कैसे हासिल किया ये मुकाम