मालदीव टूर एंड ट्रैवल ने भारत से मांगी माफी
मालदीव टूर एंड ट्रैवल ने बढ़ते विवाद के बीच भारत से माफी मांगी है। मालदीव की अर्थव्यवस्था मुख्य रूप से पर्यटन पर निर्भर है और हर साल मालदीव में सबसे ज़्यादा पर्यटक भारत से ही जाते हैं। ऐसे में भारतीयों के मालदीव का बॉयकॉट करने के बाद देश के पर्यटन को तगड़ा झटका लगा है। कई हज़ार बुकिंग्स कैंसिल होने के बाद अब मालदीव टूर एंड ट्रैवल ने भारत से माफी मांगी है। मालदीव टूर एंड ट्रैवल के अनुसार अगर भारतीय मालदीव का बॉयकॉट करना जारी रखते हैं तो उनकी अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान होगा।
EaseMyTrip से की फिर से यात्राएं शुरू करने की अपील
मालदीव टूर एंड ट्रैवल ने EaseMyTrip से फिर से मालदीव की यात्राओं की बुकिंग्स शुरू करने की भी अपील की है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि EaseMyTrip एक भारतीय टूर एंड ट्रैवल कंपनी है और मालदीव के मंत्रियों की विवादित टिप्पणी के बाद कंपनी ने मालदीव के लिए सभी बुकिंग्स को कैंसिल करते हुए बंद कर दिया था। इससे मालदीव के पर्यटन को काफी नुकसान हो रहा है। इसलिए मालदीव टूर एंड ट्रैवल ने EaseMyTrip से भी माफी मांगते हुए फिर से मालदीव के लिए बुकिंग्स शुरू करने की अपील की है।