मलाला ने दी 2.5 करोड़ रुपये की मदद
मलाला ने सोशल मीडिया पर अल अहली अस्पताल पर हुए हमले की निंदा की। साथ ही इज़रायली सरकार से गाज़ा में मानवीय सहायता पहुंचाने को अनुमति देने के साथ ही सीज़फायर लागू करने की भी मांग की है। इसके साथ ही मलाला ने युद्ध की वजह से परेशान फिलिस्तीनियों के लिए 3,00,000 डॉलर्स (करीब 2.5 रुपये) की मदद देने की घोषणा भी की है। मलाला यह राशि 3 चैरिटीज़ को देगी जो फिलिस्तीनियों की मदद कर रही हैं। मलाला ने ट्वीट के रिप्लाईस में इन चैरिटीज़ के लिंक भी शेयर किए।