कितनी रही भूकंप की गहराई?
यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे ने जानकारी देते हुए बताया कि इंडोनेशिया के साउथर्न सुमात्रा में आज आए इस भूकंप की गहराई करीब 73 किलोमीटर रही।
पीएम नरेंद्र मोदी के लिए अमरीका में ज़बरदस्त दीवानगी! न्यू जर्सी रेस्टोरेंट ने की ‘मोदी जी थाली’ की शुरुआत
नुकसान की रिपोर्ट नहीं
जानकारी के अनुसार साउथर्न सुमात्रा में आज आए इस भूकंप से नुकसान की कोई रिपोर्ट सामने नहीं आई है। हालांकि भूकंप के झटके से लोग डर ज़रूर गए, पर नुकसान नहीं हुआ।
तीन दिन में दूसरा भूकंप
साउथर्न सुमात्रा में आज आया भूकंप तीन दिन में दूसरा भूकंप है। इससे पहले 10 जून को साउथर्न सुमात्रा में 4.6 तीव्रता का भूकंप आया था।
चिंताजनक है भूकंप के मामलों का बढ़ना
पिछले कुछ महीनों में दुनियाभर में भूकंप के मामले बढ़ रहे हैं। दुनियाभर में पिछले कुछ महीने से आए दिन किसी न किसी जगह भूकंप के मामले देखने को मिलते हैं। कुछ भूकंपों से किसी तरह का नुकसान नहीं होता है, पर पिछले कुछ महीनों में कुछ ऐसे भी भूंकप देखने को मिले हैं जिनसे भारी तबाही मची है। पिछले साल इंडोनेशिया में आए भूकंप और इस साल तुर्की (Turkey) और सीरिया (Syria) में आए भूकंप ने काफी तबाही मचाई थी। हालांकि सभी भूकंप तबाही नहीं मचाते, पर भूकंप के मामलों का बढ़ना चिंताजनक है।