विदेश

पाकिस्तान को मिला धोखा! ‘मेड इन चीन’ राडार हुआ ईरान की मिसाइलों को रोकने में फेल

Pakistan Gets Cheated By China: पाकिस्तान को उसके करीबी दोस्त चीन से धोखा मिला है। कैसे? आइए जानते हैं।

Jan 18, 2024 / 04:39 pm

Tanay Mishra

China President Xi Jinping and Pakistan caretaker PM Anwaar-ul-Haq Kakar

आतंकवाद को बढ़ावा देने की वजह से पाकिस्तान (Pakistan) से दुनिया के कई देशों ने किनारा कर रखा है। भारत (India) से चल रहे विवाद की वजह से और खराब स्थिति की वजह से पाकिस्तान को ज़्यादा अहमियत भी नहीं मिलती। पर एक देश ऐसा भी है जिसे पाकिस्तान का करीबी दोस्त माना जाता है। क्या आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि वो कौनसा देश है? उसका नाम है चीन (China)। चीन हमेशा से ही पाकिस्तान का समर्थन करता रहा है और साथ ही कई तरह से मदद भी। पर अब पाकिस्तान को अपने करीबी दोस्त चीन से ही धोखा मिल गया है।


कैसे मिला पाकिस्तान को चीन से धोखा?

ईरान (Iran) ने बुधवार को आधी रात करीब 2 बजे पाकिस्तान में बलूचिस्तान प्रांत में कोह-ए-सब्ज क्षेत्र में एयर स्ट्राइक कर दी थी। ईरान ने पाकिस्तान में घुसकर हमला कर दिया और वो भी बिना किसी चेतावनी के। ईरान ने पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश अल-अदल के ठिकानों को निशाना बनाया। इन हमलों में 2 बच्चों की मौत तो हुई ही, पर जानकारी के अनुसार कुछ आतंकी भी मारे गए। हालांकि पाकिस्तान ने भी ईरान से बदला लेते हुए आज जल्द सुबह ईरान में सिस्तान और बलूचिस्तान प्रांत में ऐसे ठिकानों पर हमले किए जहाँ बलोच उग्रवादी छिपे हुए थे। पाकिस्तानी एयर फोर्स ने ठिकानों पर एयर स्ट्राइक करते हुए ड्रोन्स और मिसाइलों से हमले किए। पर इसके बावजूद पाकिस्तान पर हुए हमले को रोका जा सकता था, या इसे एक हद तक कमज़ोर किया जा सकता था। दरअसल पाकिस्तान ने मिसाइलों और ड्रोन्स को रोकने के लिए ‘मेड इन चीन’ राडार लगाए हुए हैं। पर ये राडार ईरान की मिसाइलों और ड्रोन्स को रोकने में फेल हो गए। इस बात से पाकिस्तान नाराज़ भी है।

https://twitter.com/TimesAlgebraIND/status/1747910455220457936?ref_src=twsrc%5Etfw


चीन ने नहीं की ईरान की निंदा

पाकिस्तान का दोस्त होते हुए भी चीन ने अब तक ईरान की निंदा नहीं की है। चीन ने सिर्फ दोनों देशों से संयम रखने के लिए कहा है। चीन के इस रुख से पाकिस्तान को हैरानी भी हुई है।

यह भी पढ़ें

टोंगा में आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर रही 5.8 की तीव्रता



Hindi News / World / पाकिस्तान को मिला धोखा! ‘मेड इन चीन’ राडार हुआ ईरान की मिसाइलों को रोकने में फेल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.