कैसे मिला पाकिस्तान को चीन से धोखा?
ईरान (Iran) ने बुधवार को आधी रात करीब 2 बजे पाकिस्तान में बलूचिस्तान प्रांत में कोह-ए-सब्ज क्षेत्र में एयर स्ट्राइक कर दी थी। ईरान ने पाकिस्तान में घुसकर हमला कर दिया और वो भी बिना किसी चेतावनी के। ईरान ने पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश अल-अदल के ठिकानों को निशाना बनाया। इन हमलों में 2 बच्चों की मौत तो हुई ही, पर जानकारी के अनुसार कुछ आतंकी भी मारे गए। हालांकि पाकिस्तान ने भी ईरान से बदला लेते हुए आज जल्द सुबह ईरान में सिस्तान और बलूचिस्तान प्रांत में ऐसे ठिकानों पर हमले किए जहाँ बलोच उग्रवादी छिपे हुए थे। पाकिस्तानी एयर फोर्स ने ठिकानों पर एयर स्ट्राइक करते हुए ड्रोन्स और मिसाइलों से हमले किए। पर इसके बावजूद पाकिस्तान पर हुए हमले को रोका जा सकता था, या इसे एक हद तक कमज़ोर किया जा सकता था। दरअसल पाकिस्तान ने मिसाइलों और ड्रोन्स को रोकने के लिए ‘मेड इन चीन’ राडार लगाए हुए हैं। पर ये राडार ईरान की मिसाइलों और ड्रोन्स को रोकने में फेल हो गए। इस बात से पाकिस्तान नाराज़ भी है।
चीन ने नहीं की ईरान की निंदा
पाकिस्तान का दोस्त होते हुए भी चीन ने अब तक ईरान की निंदा नहीं की है। चीन ने सिर्फ दोनों देशों से संयम रखने के लिए कहा है। चीन के इस रुख से पाकिस्तान को हैरानी भी हुई है।