विदेश

Beauty: हद से ज्यादा सुंदर होने की वजह से पेरिस ओलंपिक 2024 से बाहर हुई ये महिला खिलाड़ी 

Luana Alonso Beauty: आरोप ये लगाया गया है कि ये महिला खिलाड़ी छोटे और टाइट कपड़े पहनकर पुरुष खिलाड़ी को लुभाती थी जिससे इन खिलाड़ियों का ध्यान भटकता था।

नई दिल्लीAug 08, 2024 / 05:47 pm

Jyoti Sharma

Luana Alonso

Luana Alonso Beauty: पेरिस ओलंपिक में एक बेहद अजीबोगरीब वाकया हुआ है। दरअसल यहां पर पराग्वे की स्विमर (तैराक) लुआना अलोंसो को ओलंपिक खेलों से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। लुआना को ओलंपिक के नियमों का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि लुआना का दोष उनकी सुंदरता को लेकर था। उनका हद से ज्यादा सुंदर होना उन्हें ओलंपिक का अपराधी बना गया। 

27 जुलाई को हुईं थी गेम से बाहर

20 साल की लुआना ओलांसा पराग्वे की तरफ से ओलंपिक खेलों में हिस्सा ले रही थीं उन्होंने 27 जुलाई को गेम से बाहर निकलने और महिलाओं की 100 मीटर बटरफ्लाई सेमीफाइनल में पहुंचने में असफल होने के बाद खेल से संन्यास ले लिया था। अब सामने आ रहा है कि उन्हें ओलंपिक में गलत वातावरण बनाने के चलते बाहर किया गया था और उनका गलत वातावरण क्या था वो आप सुनेंगे को आपको अपने कानों पर यकीन नहीं होगा।
Luana Alonso

ओलंपिक नियमों का किया उल्लंघन

द सन की रिपोर्ट के मुताबिक पराग्वे ओलंपिक समिति के प्रमुख लारिसा शायर ने आउटलेट को बताया कि लुआना की मौजूदगी खेलगांव उनकी मौजूदगी माहौल खराब कर रही थी। उनका कहना है कि लुआना ने ओलंपिक नियमों का उल्लंघन किया है। उन्होंने ओलंपिक की तरफ से दी गई किट को ना पहनकर अधिकतर जगह छोटे और टाइट कपड़े पहने, उन्होंने पुरुष खिलाड़ियों को उत्तेजित भी किया। ये अलोंसो ने अपने साथियों का समर्थन करने के बजाय डिज़नीलैंड में समय बिताया, जिससे देश का ओलंपिक नेतृत्व परेशान हो गया।
Luana Alonso

खेल से ले लिया संन्यास

अलोसों पर ये भी आरोप है कि वो दूसरे खिलाड़ियों के साथ कुछ ज्यादा ही फ्रैंक हो जाती थीं, जिससे खिलाड़ियों का ध्यान भटकता था। ओलंपिक से बाहर किए जाने के बाद ओलांसा ने आधिकारिक तौर पर संन्यास लेने की घोषणा भी कर दी। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा कि आपके समर्थन के लिए बहुत धन्यवाद पराग्वे, मुझे माफ करें। 


संबंधित विषय:

Hindi News / world / Beauty: हद से ज्यादा सुंदर होने की वजह से पेरिस ओलंपिक 2024 से बाहर हुई ये महिला खिलाड़ी 

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.