Kurram Sectarian Violence: पाकिस्तान के कुर्रम में सांप्रदायिक हिंसा की आग में जिला झुलस गया। इस वजह से अब तक 130 लोगों ने अपनी जान गंवा दी।
नई दिल्ली•Dec 02, 2024 / 03:13 pm•
Tanay Mishra
Sectarian violence in Kurram of Pakistan
पाकिस्तान (Pakistan) के खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) प्रांत में कुर्रम (Kurram) जिला सांप्रदायिक हिंसा (Sectarian Violence) की आग में झुलस रहा है। कुछ दिन पहले कुर्रम जिले में एक पैसेंजर वैन पर आतंकियों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी की, जिससे 54 लोगों की मौत हो गई थी। मरने वालों में ज़्यादातर शिया मुस्लिम थे। इस घटना के बाद कुर्रम जिले में अलीजई कबीले के शिया मुस्लिमों और बागान कबीले के सुन्नी मुस्लिमों में झड़प हो गई थी, जिससे जिले में सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी। हालांकि रविवार को कुर्रम में सीज़फायर लागू कर दिया गया है, लेकिन सीज़फायर से पहले काफी नुकसान हुआ है।
Hindi News / world / पाकिस्तान के कुर्रम में सांप्रदायिक हिंसा के चलते अब तक 130 लोगों ने गंवाई जान