China’s Knife Attack: चीन में सोमवार को एक शख्स ने सुपरमार्केट में कई लोगों पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में 3 लोगों ने अपनी जान गंवा दी और 15 लोग घायल हो गए।
नई दिल्ली•Oct 01, 2024 / 12:05 pm•
Tanay Mishra
Knife attack in China
दुनियाभर में आपराधिक गतिविधियों में इजाफा हो रहा है और यह बात किसी से भी छिपी नहीं है। आए दिन कहीं न कहीं अपराध होते रहते हैं। सोमवार को चीन में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। दरअसल चीन (China) के शंघाई (Shanghai) शहर में रात को एक सुपरमार्केट में 37 वर्षीय एक शख्स ने कई लोगों पर अचानक ही चाकू से हमला (Knife Attack) कर दिया। इस घटना से सुपरमार्केट में मौजूद लोग काफी घबरा गए और अफरातफरी मच गई।
3 लोगों की मौत
चीन के शंघाई में सोमवार को एक सुपरमार्केट में एक शख्स के लोगों पर चाकू से हमला करने की घटना में 3 लोगों की मौत हो गई। तीनों पीड़ितों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
15 लोग घायल
इस हमले में 15 लोग घायल भी हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि सभी घायलों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।
हमलावर हुआ गिरफ्तार
इस हमले के कुछ देर बाद ही पुलिस को इस बारे में सूचना मिल गई। पुलिस को जैसे ही सूचना मिली, वो कुछ ही देर में मौके पर पहुंच गई और हमलावर को गिरफ्तार कर लिया।
Hindi News / world / शख्स ने सुपरमार्केट में किया चाकू से हमला, 3 लोगों की मौत और 15 घायल