नाबालिग संदिग्ध गिरफ्तार
लंकाशायर के बैंक्स से एक 17 साल के नाबालिग लड़के को हत्या और हत्या के प्रयास के शक में गिरफ्तार किया गया है। हमले के पीछे का कारण अभी साफ नहीं हुआ है। हालांकि जांच कमेटी बिठा दी गई है जल्द ही इसकी रिपोर्ट सामने आ जाएगी। मर्सीसाइड पुलिस ने सोमवार को एक बयान में बताया था कि हार्ट स्ट्रीट स्थित में लगभग 11:50 बजे चाकू हमले की सूचना मिली थी।
प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने जताया शोक
प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने कहा कि ये हमला सच में भयानक है। इस हमले में मारे गए बच्चों के परिजनों और घायलों के साथ उन्होंने अपनी संवेदना वयक्त की। ये घटना ब्रिटेन के हाल के दिनों में एक बड़ी घटना है, जिसने देश की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल भी खड़े कर दिए हैं। फिलहाल इसे आतंकवाद से संबंधित नहीं माना जा रहा है।