नॉर्थ कोरिया हमेशा देगा रूस का साथ
पुतिन और किम ने करीब 2 घंटे तक मीटिंग की और कई अहम विषयों पर चर्चा की। दोनों लीडर्स ने रूस और नॉर्थ कोरिया के संबंधों में मज़बूती लाने के साथ ही रूस-यूक्रेन युद्ध पर भी चर्चा की। इस मीटिंग में किम ने यह साफ कर दिया कि वह हमेशा रूस का साथ देंगे। इस बात से किम ने इस बात का इशारा भी दे दिया कि यूक्रेन के खिलाफ युद्ध के लिए वह रूस को हथियारों की सप्लाई करेंगे। अमेरिका की तरफ से पहले ही इस बात की संभावना जताई गई थी और अब किम ने इनडायरेक्टली इस पर मुहर भी लगा दी है। साथ ही किम ने यह भी कहा कि दोनों की यह मीटिंग रूस और नॉर्थ कोरिया के संबंधों को मज़बूत करने के लिए मीट का पत्थर साबित होगी।