विदेश

नॉर्थ कोरिया में बढ़ रहे हैं सुसाइड के मामले, हालात में सुधार के लिए किम जोंग उन ने जारी किया सीक्रेट ऑर्डर

Suicide Cases Increase In North Korea: नॉर्थ कोरिया में पिछले कुछ समय से सुसाइड के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है। इस वजह से देश के तानाशाह किम जोंग उन भी चिंतित हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए किम ने एक सीक्रेट ऑर्डर जारी किया है।

Jun 13, 2023 / 04:17 pm

Tanay Mishra

Suicide cases go up in North Korea

सुसाइड, यानी कि आत्महत्या। जब कोई इंसान खुद की ही जान ले लेता है, उसे सुसाइड कहते हैं। सुसाइड के कई कारण हो सकते हैं। दुनियाभर में सुसाइड के कई मामले देखने को मिलते हैं। अक्सर ही कहीं न कहीं सुसाइड के मामले देखने को मिलते रहते हैं। एशिया (Asia) के देश नॉर्थ कोरिया (North Korea) की बात करें, तो पिछले कुछ समय में नॉर्थ कोरिया में सुसाइड के मामलों में इजाफा देखने को मिला है। एक रिपोर्ट के अनुसार नॉर्थ कोरिया में सुसाइड के मामलों में पिछले साल के मुकाबले इस साल करीब 40% इजाफा देखने को मिला है।


किम जोंग उन हुए चिंतित

नॉर्थ कोरिया में तानाशाह किम जोंग उन (Kim Jong Un) का राज चलता है। देश की जनता भी किम से परेशान है। किम को भी देश की जनता की चिंता नहीं रहती। पर अपने देश में सुसाइड के बढ़ते मामलों से किम भी चिंतित हो गए हैं।

बुलाई इमरजेंसी मीटिंग

नॉर्थ कोरिया में सुसाइड के बढ़ते मामलों ने किम की चिंता बढ़ा दी है। इस मीटिंग में नॉर्थ कोरिया के कई बड़े नेता और अधिकारी शामिल हुए, जिनके साथ किम ने मामले की गंभीरता पर बातचीत की।


यह भी पढ़ें

यूके में गर्भपात के लिए महिला को मिली 28 महीने जेल की सज़ा, जानिए वजह

जारी किया सीक्रेट ऑर्डर


रिपोर्ट के अनुसार नॉर्थ कोरिया में सुसाइड के बढ़ते मामलों पर रोक लगाने के लिए किम ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई थी। इस मीटिंग में किम ने नॉर्थ कोरिया में सुसाइड को ‘समाजवाद के खिलाफ देशद्रोह’ करार दिया। साथ ही एक सीक्रेट ऑर्डर जारी करते हुए सुसाइड के मामलों को रोकने के लिए सभी क्षेत्र अधिकारियों को खास ध्यान देने के लिए कहा। किसी भी इलाके में सुसाइड होने पर उस इलाके के संबंधित अधिकारी को जवाबदेह माना जाएगा।

क्या है सुसाइड की मुख्य वजहें?

रिपोर्ट के अनुसार नॉर्थ कोरिया में सुसाइड के बढ़ते मामलों की मुख्य वजहें गरीबी और भुखमरी हैं। पर देश में सुसाइड के बढ़ते मामलों की वजहें सिर्फ इन दोनों तक ही सीमित नहीं हैं। देश में सुसाइड के बढ़ते मामलों की दूसरी वजहें भी हैं, पर गरीबी और भुखमरी इनमें सबसे ऊपर हैं।

यह भी पढ़ें

इमरान खान को मिल सकती है सख्त सज़ा, पाकिस्तान में पास हुआ नया प्रस्ताव

Hindi News / world / नॉर्थ कोरिया में बढ़ रहे हैं सुसाइड के मामले, हालात में सुधार के लिए किम जोंग उन ने जारी किया सीक्रेट ऑर्डर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.