कर्मचारियों ने विमान में लगी आग बुझाई
विमान दुर्घटना के बाद कजाक आपातकालीन स्थिति मंत्रालय ने कहा कि उसके कर्मचारियों ने विमान में लगी आग बुझाई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि घायलों के इलाज के लिए कजाकिस्तान की राजधानी अस्ताना से एक विशेष राहत व बचाव विमान की मदद से डॉक्टरों की एक टीम भी भेजी गई है।
पुतिन ने की अजरबैजान के राष्ट्रपति से बात
जानकारी के अनुसार हादसे के बाद के हालात का आकलन करते हुए अजरबैजान एयरलाइंस (Azerbaijan Airlines) के अधिकारियों ने बताया कि फ्लाइट एम्ब्रेयर 190 में हुई दुर्घटना में सिर्फ 32 लोग ही बचे, अन्य सभी यात्रियों की मौत हो गई। जबकि विमान दुर्घटना में अजरबैजानी राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव ने 26 दिसंबर को पूर्व सोवियत देशों के समूह, स्वतंत्र राज्यों के राष्ट्रमंडल (CIS) के नेताओं के अनौपचारिक शिखर सम्मेलन के लिए रूस की एक नियोजित यात्रा रद्द कर दी। इसके अलावा रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अजरबैजान के राष्ट्रपति अलीयेव के साथ फोन पर बात कर अफसोस का इजहार किया।