विदेश

Kaspersky एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर हुआ अमेरिका में बैन

US Bans Kaspersky: कैस्परस्की एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर को अमेरिका में बैन कर दिया गया है। क्या है इसकी वजह? आइए जानते हैं।

नई दिल्लीJun 21, 2024 / 11:51 am

Tanay Mishra

Kaspersky Anti-Virus software banned in US

दुनियाभर में एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर्स का इस्तेमाल किया जाता है। कंप्यूटर, लैपटॉप और स्मार्टफोन को वायरस से बचाने के साथ ही एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर इंटरनेट पर साइबर सिक्योरिटी के लिए भी उपयोगी होते हैं। मार्केट में कई तरह के एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर्स अवेलेबल हैं और इनमें से एक है कैस्परस्की (Kaspersky) एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर। कैस्परस्की सबसे बेहतरीन एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर्स में से एक है। पर अब इसके खिलाफ एक बड़ा एक्शन लिया गया है। यह एक्शन अमेरिका (United States Of America) में लिया गया है।

अमेरिका में बैन हुआ कैस्परस्की

कैस्परस्की एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर को अमेरिका में बैन कर दिया गया है। अमेरिका के कॉमर्स डिपार्टमेंट ने इस बात की घोषणा की। जो सॉफ्टवेयर पहले से ही इस्तेमाल हो रहे हैं, उनको अब अमेरिका में अपडेट नहीं किया जा सकेगा।


नेशनल सिक्योरिटी रिस्क के चलते लिया गया फैसला

अमेरिका में कैस्परस्की एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर को बैन नेशनल सिक्योरिटी रिस्क के चलते लिया गया। दरअसल कैस्परस्की रूस बेस्ड सॉफ्टवेयर कंपनी है और अमेरिका-रुस संबंध कितने खराब चल रहे हैं, यह बात जगजाहिर है। ऐसे में अमेरिका का मानना है कि रूस की सरकार कैस्परस्की सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके अमेरिका की साइबर सिक्योरिटी को निशाना बना सकती है और खुफिया जानकारी जुटा सकती है। इसी खतरे को देखते हुए अमेरिका में कैस्परस्की एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर को बैन करने का फैसला लिया गया है।

कैस्परस्की की तरफ से अब तक नहीं आई प्रतिक्रिया

कैस्परस्की कंपनी की तरफ से इस पूरे मामले में अब तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

यह भी पढ़ें

Hajj 2024: सऊदी अरब में हज यात्रा पर टूटा गर्मी का कहर, मरने वाले यात्रियों का आंकड़ा 1,000 पार

संबंधित विषय:

Hindi News / world / Kaspersky एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर हुआ अमेरिका में बैन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.