अमरीकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने कहा है कि वह दक्षिण एशियाई देशों के साथ खड़े रहेंगे। उन्होंने कहा कि ताइवान में चीन की कार्रवाई शांति और सुरक्षा के लिए खतरा है। उन्होंने ये बातें ईस्ट एशिया समिट के वर्चुअल कार्यक्रम में कहीं। इस कार्यक्रम में चीनी प्रधानमंत्री ली कचियांग भी मौजूद थे। जो बिडेन ने कहा कि अमरीका लोकंतत्र और समुद्री स्वतंत्रता की रक्षा के लिए दक्षिण एशियाई देशों के साथ खड़ा रहेगा।
यह भी पढ़ें
-रूस और चीन के बाद यूरोप के 53 देशों में बढ़े कोरोना के नए केस, WHO ने कहा- एक बार फिर सतर्क हो जाएं
उन्होंने ताइवान में चीन की ‘जबरन कार्रवाई’ को शांति और स्थिरता के लिए खतरा बताया। बिडेन ने कहा कि अमरीका हिंद-प्रशांत क्षेत्र में आर्थिक नेटवर्क विकसित करने के लिए सहयोगी देशों से बातचीत शुरू करेगा। बिडेन ने जोर देकर कहा कि ताइवान के लिए अमरीका की प्रतिबद्धता दृढ़ है। उन्होंने कहा, हम चीन की जबरन कार्रवाइयों से बेहद चिंतित हैं। यह भी पढ़ें
-