एलन को पीछे छोड़ कौन बना दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति?
एलन को दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में पीछे छोड़ने वाले शख्स का नाम जेफ बेज़ोस (Jeff Bezos) हैं। जेफ एमेज़ॉन (Amazon) के फाउंडर, पूर्व सीईओ और वर्तमान एग्ज़ीक्यूटिव चेयरमैन हैं। जेफ 2017 से 2021 तक दुनिया के सबसे अमीर शख्स रह चुके हैं।
कैसे छोड़ा जेफ ने एलन को पीछे?
ब्लूमबर्ग (Bloomberg) के अनुसार एलन की कंपनी टेस्ला के शेयरों में सोमवार को 7.2% की गिरावट देखने को मिली। इससे एलन की नेट वर्थ घटकर 197.7 बिलियन डॉलर्स रह गई। वहीं जेफ की नेट वर्थ 200.3 बिलियन डॉलर्स है और अब वह एलन से आगे हो गए हैं और साथ ही दुनिया के सबसे अमीर शख्स भी बन गए हैं।
Amazon को दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी बनाने में जेफ की अहम भूमिका
एमेज़ॉन दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी है और इसे किसी परिचय की ज़रूरत नहीं है। जेफ ने ही एमेज़ॉन की शुरुआत की थी और इसे दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी बनाने में जेफ की अहम भूमिका रही है।