पहले सप्लाई हुए अंडों को बेचने और खाने पर बैन
दरअसल जापान के होक्काइडो में एक पोल्ट्री फार्म में मुर्गियाें में एवियन इन्फ्लूएंजा की बीमारी पाई गई। इसके चलते कई मुर्गियों की मौत हो गई। यह इस मौसम में देश में इस बीमारी का पहला मामला देखने को मिला है। इन उपायों में पहले सप्लाई किए गए अंडों को बेचने और खाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। सिर्फ इतना ही नहीं कई जगह तो चिकन खाने और बेचने पर भी प्रतिंबध है। हालांकि इन्हें पकाने के लिए नए तरीकों को बताया गया है, ताकि संक्रमण ना हो क्योंकि इनके भी संक्रमित होने की आशंका है।