scriptजापान में भीषण गर्मी का कहर जारी, लू की चेतावनी बरकरार | Japan continues to swelter in soaring heat, heatstroke alert remains same | Patrika News
विदेश

जापान में भीषण गर्मी का कहर जारी, लू की चेतावनी बरकरार

Japan Heatwave: जापान में पिछले कुछ समय से भीषण गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है और अभी भी इसका कहर जारी है।

नई दिल्लीAug 18, 2024 / 03:43 pm

Tanay Mishra

Heatwave in Japan

Heatwave in Japan

दुनिया के कई देशों में इस समय भारी बारिश ने लोगों के हाल बेहाल कर रखे हैं। पर कुछ ऐसे भी देश हैं जहाँ लोगों की परेशानी की वजह बारिश नहीं, बल्कि गर्मी है। जी हाँ, आपने सही पढ़ा। इस समय ऐसे भी कुछ देश हैं जहाँ गर्मी से लोगों का बुरा हाल है। जापान (Japan) में पिछले कुछ समय से काफी गर्मी पड़ रही है। 47 में से 38 प्रांतों में भीषण गर्मी पड़ रही है। साथ ही तापमान भी काफी बढ़ रहा है।

भीषण गर्मी का कहर जारी

जापान के मौसम विभाग के अनुसार देश के कई प्रांतों में भीषण गर्मी का कहर जारी रहने वाला है। फिलहाल इस गर्मी से कोई राहत मिलने के आसार नज़र नहीं आ रहे हैं। ऐसे में मौसम विभाग की तरफ से जारी की गई लू की चेतावनी भी बरकरार है।

लोगों को दी घरों में रहने की सलाह

जापान के मौसम विभाग ने लू की चेतावनी के बीच लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी है। साथ ही हल्के कपड़े पहनने, पर्याप्त पानी पीने, हाइड्रेटेड रहने और लू से बचने के अन्य उपायों को करने के लिए कहा है।

यह भी पढ़ें

वैन और ट्रक की हुई भीषण टक्कर, 7 लोगों की मौत और 8 घायल

Hindi News / world / जापान में भीषण गर्मी का कहर जारी, लू की चेतावनी बरकरार

ट्रेंडिंग वीडियो