विदेश

Jaishankar Pakistan Visit: आखिर पाकिस्तान पहुंच कर क्या है जयशंकर का ‘मिशन’ और ‘मकसद’?

Jaishankar Pakistan Visit: भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर का पाकिस्तान दौरा कई दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है। यह शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक में भाग लेने के लिए है।

नई दिल्लीOct 16, 2024 / 11:11 am

M I Zahir

Indian Minister Of External Affairs S. Jaishankar

Jaishankar Pakistan Visit: भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर का पाकिस्तान ( Pakistan) दौरा खास है। वे शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की दो दिवसीय बैठक में हिस्सा लेने इस्लामाबाद पहुंचे हैं। करीब 9 साल बाद किसी भारतीय विदेश मंत्री का पाकिस्तान दौरा हुआ है, और इस बार माहौल पहले से कहीं ज्यादा गरमाया हुआ है। जयशंकर (Jaishankar) का यह दौरा खास तौर पर एससीओ सम्मेलन में भाग लेने के लिए है, जिसमें व्यापार और आर्थिक मुद्दों पर चर्चा हो रही है। हालांकि, भारत ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि इस दौरे का उद्देश्य केवल एससीओ सम्मेलन ( SCO Summit 2024) है, और भारत-पाकिस्तान के बीच कोई द्विपक्षीय वार्ता (diplomatic relations) नहीं होगी। फिर भी, उनके पाकिस्तान पहुंचने से उम्मीदें जाग उठी हैं कि शायद इससे दोनों देशों के बीच जमी हुई बर्फ कुछ पिघल सके।

तब रिश्तों में कोई बड़ा बदलाव नहीं आया

सम्मेलन के पहले दिन, जयशंकर और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहबाज़ शरीफ के बीच एक रात्रि भोज के दौरान हाथ मिलाने और संक्षिप्त बातचीत का दृश्य सामने आया। इससे पहले, 2015 में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आखिरी बार पाकिस्तान का दौरा किया था,लेकिन तब रिश्तों में कोई बड़ा बदलाव नहीं आया था। जब-जब भारत आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान पर सवाल उठाता है, तब-तब पाकिस्तान कश्मीर मसले को अंतरराष्ट्रीय मंच पर उठाने का प्रयास करता रहता है। ऐसे में, जयशंकर का यह दौरा कूटनीतिक आवश्यकता है, लेकिन क्या इससे रिश्तों में नई शुरुआत होगी, यह देखने वाली बात होगी।

संभावित संवाद के लिए एक अवसर

बहरहाल भारत-पाकिस्तान के बीच लंबे समय से तनाव और विवादित मुद्दे जैसे आतंकवाद और कश्मीर ने द्विपक्षीय संबंधों को कठिन बना दिया है। जयशंकर का यह दौरा कूटनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, लेकिन यह देखना होगा कि क्या इससे दोनों देशों के बीच कोई नई पहल या संवाद शुरू हो सकेगा। इस प्रकार, जयशंकर का पाकिस्तान दौरा न केवल एससीओ की बैठक के संदर्भ में महत्वपूर्ण है, बल्कि यह भारत और पाकिस्तान के बीच संभावित संवाद के लिए एक अवसर भी है।
ये भी पढ़ें: SCO Summit 2024 में कौन-कौन देश भाग ले रहा है और क्या है एससीओ सम्मेलन

Lawrence Bishnoi का कनाडा और अमेरिका सहित 6 देशों में नेटवर्क, गैंग में 1000 से ज्यादा शूटर्स

संबंधित विषय:

Hindi News / world / Jaishankar Pakistan Visit: आखिर पाकिस्तान पहुंच कर क्या है जयशंकर का ‘मिशन’ और ‘मकसद’?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.