विदेश

थाईलैंड के पूर्व पीएम थाकसिन शिनावात्रा की रिहाई का दिन हुआ तय, इस दिन आएंगे जेल से बाहर

When Will Thaksin Shinawatra Be Freed?: जेल में बंद थाईलैंड के पूर्व पीएम थाकसिन शिनावात्रा के जेल से बाहर आने का दिन तय हो चुका है। कब होगी उनकी रिहाई? आइए जानते हैं।

Feb 17, 2024 / 03:14 pm

Tanay Mishra

Thaksin Shinawatra

थाईलैंड (Thailand) के पूर्व पीएम थाकसिन शिनावात्रा (Thaksin Shinawatra) को 13 फरवरी को एक बड़ी राहत मिली है। पिछले साल 22 अगस्त से जेल में बंद शिनावात्रा को जल्द ही जेल से रिहाई मिलेगी। जी हाँ, आपने सही पढ़ा। शिनावात्रा को पिछले साल अगस्त में 8 साल की जेल की सज़ा मिली थी। पर अब यह सज़ा खत्म होने वाली है और उन्हें जल्द ही जेल से रिहाई मिलने वाली है। और अब आज शिनावात्रा की जेल से रिहाई का दिन भी तय हो गया है।


कब होगी रिहाई?

थाईलैंड के पूर्व पीएम शिनावात्रा की जेल से रिहाई कल, रविवार, 18 फरवरी को होगी।

https://twitter.com/hashtag/BREAKING?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw


कितने कैदी होंगे रिहाई

रविवार से शिनावात्रा समेत 930 कैदियों को जेल से रिहा किया जाएगा।

किस वजह से हुए थे गिरफ्तार?

पिछले साल 22 अगस्त को ही शिनावात्रा थाईलैंड वापस लौटे थे। शिनावात्रा 15 साल बाद थाईलैंड वापस लौटे थे। इसके बाद उन्हें सत्ता में रहते हुए अपने पद का गलत इस्तेमाल करने की वजह से गिरफ्तार कर लिया गया था।

यह भी पढ़ें

अमेरिका के वर्जीनिया में घर में धमाका, 1 की मौत और 11 घायल

Hindi News / world / थाईलैंड के पूर्व पीएम थाकसिन शिनावात्रा की रिहाई का दिन हुआ तय, इस दिन आएंगे जेल से बाहर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.