scriptथाईलैंड के पूर्व पीएम थाकसिन शिनावात्रा को मिली बड़ी राहत, होगी जेल से रिहाई | Jailed former Thailand PM Thaksin Shinawatra to be freed | Patrika News
विदेश

थाईलैंड के पूर्व पीएम थाकसिन शिनावात्रा को मिली बड़ी राहत, होगी जेल से रिहाई

Big Relief For Thaksin Shinawatra: जेल में बंद थाईलैंड के पूर्व पीएम थाकसिन शिनावात्रा को एक बड़ी राहत मिली है।

Feb 13, 2024 / 12:44 pm

Tanay Mishra

thaksin_shinawatra.jpg

Thaksin Shinawatra

थाईलैंड (Thailand) के पूर्व पीएम थाकसिन शिनावात्रा (Thaksin Shinawatra) को आज एक बड़ी राहत मिली है। शिनावात्रा, जो पिछले साल 22 अगस्त से जेल में बंद हैं, को जल्द ही जेल से छुट्टी मिलेगी। जी हाँ, आपने सही पढ़ा। शिनावात्रा को पिछले साल अगस्त में 8 साल की जेल की सज़ा मिली थी। पर अब यह सज़ा खत्म होने वाली है और उन्हें जल्द ही जेल से रिहाई मिलने वाली है। शिनावात्रा को इस हफ्ते के अंत तक जेल से रिहा किया जा सकता है।

https://twitter.com/hashtag/BREAKING?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw


जस्टिस मिनिस्टर ने दी जानकारी

शिनावात्रा की जेल से रिहाई की जानकारी थाईलैंड के जस्टिस मिनिस्टर तवी सोडसॉन्ग (Tawee Sodsong) ने दी।

930 कैदियों को मिलेगी रिहाई

सोडसॉन्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि शिनावात्रा समेत 930 कैदियों की सज़ा माफ कर दी गई है और उन्हें जेल से रिहा करने की तैयारी है।

किस वजह से हुए थे गिरफ्तार?

पिछले साल 22 अगस्त को ही शिनावात्रा थाईलैंड वापस लौटे थे। शिनावात्रा 15 साल बाद थाईलैंड वापस लौटे थे। इसके बाद उन्हें सत्ता में रहते हुए अपने पद का गलत इस्तेमाल करने की वजह से गिरफ्तार कर लिया गया था।

यह भी पढ़ें

कनाडा में एक और खालिस्तानी समर्थक पर टारगेट, पन्नू के दोस्त के घर पर गोलीबारी





Hindi News/ world / थाईलैंड के पूर्व पीएम थाकसिन शिनावात्रा को मिली बड़ी राहत, होगी जेल से रिहाई

ट्रेंडिंग वीडियो