जस्टिस मिनिस्टर ने दी जानकारी
शिनावात्रा की जेल से रिहाई की जानकारी थाईलैंड के जस्टिस मिनिस्टर तवी सोडसॉन्ग (Tawee Sodsong) ने दी।
930 कैदियों को मिलेगी रिहाई
सोडसॉन्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि शिनावात्रा समेत 930 कैदियों की सज़ा माफ कर दी गई है और उन्हें जेल से रिहा करने की तैयारी है।
किस वजह से हुए थे गिरफ्तार?
पिछले साल 22 अगस्त को ही शिनावात्रा थाईलैंड वापस लौटे थे। शिनावात्रा 15 साल बाद थाईलैंड वापस लौटे थे। इसके बाद उन्हें सत्ता में रहते हुए अपने पद का गलत इस्तेमाल करने की वजह से गिरफ्तार कर लिया गया था।